झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

21 नवंबर को अमित शाह मनिका और लोहरदगा में करेंगे जनसभा, 22 को नड्डा और गडकरी का झारखंड दौरा - झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, अब इन प्रचारकों के झारखंड दौरे के तारीखों का भी ऐलान होने लगा है. देश के गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर को झारखंड आएंगे. अमित शाह उस दिन मनिका और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद 22 नवंबर को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री गडकरी झारखंड आएंगे.

डिजाइन ईमेज

By

Published : Nov 18, 2019, 10:00 PM IST

रांची:देश के गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 21 नवंबर को 11 बजे मनिका में और 12 बजे लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं, 22 नवंबर को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी झारखंड दौरे पर आएंगे. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 नवंबर को 11 बजे लातेहार में जनसभा को संबोधित करेंगे और दिन के 1 बजे पलामू में विधानसभा कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 22 नवंबर को 12 बजे पलामू के बिश्रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः सीनियर सिटीजन मतदाताओं की राय, कहा- ऐसा हो क्षेत्र का विधायक

इलेक्शन कमीशन से कार्रवाई की मांग
वहीं, बीजेपी ने झरिया के कांग्रेस उम्मीदवार के ऊपर कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी जमकर पैसा खर्च कर रहीं है और मतदान को प्रभावित करने में लगी है. साथ ही झरिया सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार के रिश्तेदार की गाड़ी से 2 लाख रुपये बरामद किए गए, फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details