रांची:देश के गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 21 नवंबर को 11 बजे मनिका में और 12 बजे लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं, 22 नवंबर को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी झारखंड दौरे पर आएंगे. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 नवंबर को 11 बजे लातेहार में जनसभा को संबोधित करेंगे और दिन के 1 बजे पलामू में विधानसभा कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 22 नवंबर को 12 बजे पलामू के बिश्रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.