चाईबासा में अमित शाह ने कहा कि 2022 में लोहरदगा में हमने बहुत बड़ा संयुक्त अभियान चलाया जिसके तहत बूढ़ा पहाड़ बिहार का चक्र बंधा दीनबंधु वहां के दुर्गम क्षेत्र के अंदर से सीआरपीएफ अपने निर्णायक जीत हासिल की है. ऑपरेशन ऑक्टोपस बूढ़ा पहाड़ और चक्र बंधने उग्रवादियों के कमर तोड़ कर रख दी है. आने वाले समय में झारखंड से नक्सलवाद पूरे तौर पर समाप्त होगा और राज्य में विकास की राह आसान होगी. बीजेपी ने हमेशा जनजाति है गौरव की ही बात की है. देश की आजादी के बाद कोई भी आदिवासी मुख्यमंत्री गद्दी पर नहीं आसीन हुआ था. हमने द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति को राष्ट्रपति बना कर महामहिम राष्ट्रपति बनाने का काम किया है. द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बना कर हमने देश के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है. जनजाति विकास के लिए कांग्रेस 21000 खरगोन की योजनाओं को छोड़कर कही थी जिसे हम लोगों ने बढ़ाकर 86000 करोड़ों रुपए किया है. 13000000 आदिवासी भाई बहनों के घर में पीने का पानी पहुंचाने का काम किया है 145000 घरों में शौचालय बनाए गए हैं. 3 करोड़ से ज्यादा जनजाति किसानों को मोदी जी प्रतिवर्ष ₹6000 डीवीडी के माध्यम से भेजते हैं और आदिवासी क्षेत्र के आदिवासी विद्यालय 167 कांग्रेस छोड़ कर गई थी. नरेंद्र मोदी ने उसे बड़ा करके 680 कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी का जनजाति लोगों के लिए क्या कमिटमेंट है यह हमारा काम बताता है. 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. भगवान बिरसा मुंडा को पूरा देश सम्मान के साथ उन्हें याद करें इस तरह की व्यवस्था नरेंद्र मोदी जी ने की है.
अमित शाह ने कहा कि क्षेत्र के लिए अपना एक दुख लेकर आया हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खदानों के क्षेत्र में विशेषकर आदिवासी भाई बहनों के लिए डिस्टिक मिनिरल फंड बनाया था, उस फंड का प्राथमिक सूत्र था कि यह आदिवासी भाई बहनों के कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा. जहां खदानों के कारण आदिवासी भाई-बहन विस्थापित हुए हैं, पूरे देश भर में 63858 करो रुपया आया. जबकि झारखंड के हिस्से में 8000 करोड़ से ज्यादा का पैसा आया. हेमंत सरकार के आने के बाद डिस्टिक मिनिरल फ्रंट को बदल दिया और एमपी एमएलए फंड बना करके उसे अपने तरीके से खर्च किया जो लूट खसोट का अड्डा बन गया.
अमित शाह ने कहा कि हेमंत जी चाईबासा की आवाज सुन लो आपकी जेब भरने की योजना चाईबासा के लोगों को पता है जब आप यहां चुनाव में आओगे तो यहां की जनता अपना जवाब दे देगी. इस क्षेत्र में आदिवासियों को घुसपैठ के माध्यम से शादी के माध्यम से जमीन हड़पने का काम किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी इसका घोर निंदा कर रही हो इसके लिए आंदोलन करेंगे.
अमित शाह ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 90 लाख से ज्यादा लोगों को राहत, दो लाख से ज्यादा लोगों को आवास योजना, किसान सम्मान के लिए 27 लाख से ज्यादा लाभार्थी, फसल बीमा योजना के 44 लाख से ज्यादा लाभार्थी ,उज्जवला योजना 33 लाख से ज्यादा माता बहन को गैस सिलेंडर, 4000000 शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत झारखंड को दिया गया है. पतरातू में पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है रांची में कैंसर अस्पताल का निर्माण किया गया, हजारीबाग में, पलामू में, दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाए चाईबासा में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं.
अमित शाह ने कहा हेमंत जी आपने झारखंड के लिए क्या किया एक बार ये भी बता दीजिए, हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया नहीं है जिसे वे गिनवा सके. न्होंने भी भ्रष्टाचार करने का काम किया है. जनजातीय महिलाओं के अधिकार का हनन किया है, घुसपैठियों को जमीन देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में चाईबासा से वित्त भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी यह मुझे विश्वास है. अमित शाह ने कहा कि उन्हों लोगों ने कहा कि सरकार बदल दो लेकिन उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का समय है झारखंड की सरकार को मैं नहीं बदल सकता, लेकिन यह जनता की बात है और आने वाले समय में जनता ही सरकार बदल देगी.