झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Amit shah in Jharkhand: अमित शाह ने झारखंड सीएम पर साधा निशाना, कहा- हेमंत भाई आदिवासी आपको माफ नहीं करेंगे - अमित शाह का झारखंड दौरा

Amit shah Jharkhand Visit Live
अमित शाह की रैली के लिए मंच

By

Published : Jan 7, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 4:21 PM IST

13:52 January 07

लोगों ने मुझे कहा हेमंत सरकार बदल दो , मैने बोला लोकतंत्र है जनता ही सरकार बदल देगी- अमित शाह

चाईबासा में अमित शाह ने कहा कि 2022 में लोहरदगा में हमने बहुत बड़ा संयुक्त अभियान चलाया जिसके तहत बूढ़ा पहाड़ बिहार का चक्र बंधा दीनबंधु वहां के दुर्गम क्षेत्र के अंदर से सीआरपीएफ अपने निर्णायक जीत हासिल की है. ऑपरेशन ऑक्टोपस बूढ़ा पहाड़ और चक्र बंधने उग्रवादियों के कमर तोड़ कर रख दी है. आने वाले समय में झारखंड से नक्सलवाद पूरे तौर पर समाप्त होगा और राज्य में विकास की राह आसान होगी. बीजेपी ने हमेशा जनजाति है गौरव की ही बात की है. देश की आजादी के बाद कोई भी आदिवासी मुख्यमंत्री गद्दी पर नहीं आसीन हुआ था. हमने द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति को राष्ट्रपति बना कर महामहिम राष्ट्रपति बनाने का काम किया है. द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बना कर हमने देश के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है. जनजाति विकास के लिए कांग्रेस 21000 खरगोन की योजनाओं को छोड़कर कही थी जिसे हम लोगों ने बढ़ाकर 86000 करोड़ों रुपए किया है. 13000000 आदिवासी भाई बहनों के घर में पीने का पानी पहुंचाने का काम किया है 145000 घरों में शौचालय बनाए गए हैं. 3 करोड़ से ज्यादा जनजाति किसानों को मोदी जी प्रतिवर्ष ₹6000 डीवीडी के माध्यम से भेजते हैं और आदिवासी क्षेत्र के आदिवासी विद्यालय 167 कांग्रेस छोड़ कर गई थी. नरेंद्र मोदी ने उसे बड़ा करके 680 कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी का जनजाति लोगों के लिए क्या कमिटमेंट है यह हमारा काम बताता है. 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. भगवान बिरसा मुंडा को पूरा देश सम्मान के साथ उन्हें याद करें इस तरह की व्यवस्था नरेंद्र मोदी जी ने की है.

अमित शाह ने कहा कि क्षेत्र के लिए अपना एक दुख लेकर आया हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खदानों के क्षेत्र में विशेषकर आदिवासी भाई बहनों के लिए डिस्टिक मिनिरल फंड बनाया था, उस फंड का प्राथमिक सूत्र था कि यह आदिवासी भाई बहनों के कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा. जहां खदानों के कारण आदिवासी भाई-बहन विस्थापित हुए हैं, पूरे देश भर में 63858 करो रुपया आया. जबकि झारखंड के हिस्से में 8000 करोड़ से ज्यादा का पैसा आया. हेमंत सरकार के आने के बाद डिस्टिक मिनिरल फ्रंट को बदल दिया और एमपी एमएलए फंड बना करके उसे अपने तरीके से खर्च किया जो लूट खसोट का अड्डा बन गया.

अमित शाह ने कहा कि हेमंत जी चाईबासा की आवाज सुन लो आपकी जेब भरने की योजना चाईबासा के लोगों को पता है जब आप यहां चुनाव में आओगे तो यहां की जनता अपना जवाब दे देगी. इस क्षेत्र में आदिवासियों को घुसपैठ के माध्यम से शादी के माध्यम से जमीन हड़पने का काम किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी इसका घोर निंदा कर रही हो इसके लिए आंदोलन करेंगे.

अमित शाह ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 90 लाख से ज्यादा लोगों को राहत, दो लाख से ज्यादा लोगों को आवास योजना, किसान सम्मान के लिए 27 लाख से ज्यादा लाभार्थी, फसल बीमा योजना के 44 लाख से ज्यादा लाभार्थी ,उज्जवला योजना 33 लाख से ज्यादा माता बहन को गैस सिलेंडर, 4000000 शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत झारखंड को दिया गया है. पतरातू में पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है रांची में कैंसर अस्पताल का निर्माण किया गया, हजारीबाग में, पलामू में, दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाए चाईबासा में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं.

अमित शाह ने कहा हेमंत जी आपने झारखंड के लिए क्या किया एक बार ये भी बता दीजिए, हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया नहीं है जिसे वे गिनवा सके. न्होंने भी भ्रष्टाचार करने का काम किया है. जनजातीय महिलाओं के अधिकार का हनन किया है, घुसपैठियों को जमीन देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में चाईबासा से वित्त भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी यह मुझे विश्वास है. अमित शाह ने कहा कि उन्हों लोगों ने कहा कि सरकार बदल दो लेकिन उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का समय है झारखंड की सरकार को मैं नहीं बदल सकता, लेकिन यह जनता की बात है और आने वाले समय में जनता ही सरकार बदल देगी.

13:44 January 07

हेमंत सोरेन ने आदिवासियों को धोखा देने का काम किया- अमित शाह

रैली में अमित शाह ने कहा कि झारखंड में सरकार बदलने के लिए जनता तैयार हो गई है. गिलुआ जी को यहां की जिम्मेदारी दी गई है 24 के लिए ही मांगने आया हूं कि मोदी जी को सिंह भूमि से जीत दिलवा दीजिए. उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा दिया गया. शिक्षा के नाम पर नौनिहालों को धोखा दिया गया. स्थानीयता के नाम पर आदिवासी भाई बहनों को धोखा दिया जा रहा है. बंदोबस्ती के नाम पर जनजातियों को ठगा जा रहा है. अमित शाह ने कहा कि झारखंड में पूरी बंदोबस्ती 1964 में हुई है अब यह कहते हैं 1932 के आधार पर ही नौकरी देंगे तो इस आधार पर चाईबासा के लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी. नौकरी में लोगों को देने का काम करो नौकरी की संख्या बढ़ा दो और अगर ऐसा नहीं कर सकते हो तो जगह खाली कर दो हम आ करके नौकरी की संख्या पूरी कर देंगे.

अमित शाह ने कहा कि झारखंड को बर्बाद करने पर क्यों तुले हो, आदिवासी जनजाति बता रहे हो झारखंड को बर्बाद कर रहे हो मुख्यमंत्री बनने के बाद झारखंड की पूरी सरकार लुटेरों के हाथ में चली गई है. झारखंड में घुसपैठिए झारखंड की जनजाति लड़कियों से जबरदस्ती शादी कर रहे हैं, उनकी जमीन को हड़प कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन मैं आपको यहां से चुनौती देने आया हूं कि जो चीज यहां घुसपैठिए कर रहे हैं उन्हें तुरंत रोकिए वोट बैंक के लालच में झारखंड के जनजातियों के हित को खत्म मत करिए. उन्होंने कहा कि आदिवासी भाई बहनों की रक्षा करना हम लोगों की जिम्मेदारी है और इसे करना होगा अगर ऐसा नहीं करिएगा तो आपके दिन समाप्त हो जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने का काम किया है. 2009 में वामपंथी घटनाएं 2258 थी जो 2021 में 500 से कम हो गईं हैं. वामपंथी उग्रवाद समाप्त हो रहा है.

13:39 January 07

हेमंत सोरेन कर रहे हैं जनजातिय लोगों का विरोध- अमित शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में चल रही सरकार में जो मुख्यमंत्री हैं वह जनजाति के हैं लेकिन वह लगातार जनजातियों का ही विरोध कर रहे हैं. उनके विकास का काम नहीं हो रहा है. हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है जनजातियों की जमीन हड़पने की सरकार है झारखंड के जनजातियों के हक को हड़पने की सरकार है. आदिवासी भाई बहनों की सुरक्षा करना हेमंत सोरेन की जिम्मेदारी है लेकिन उसके बाद भी वह अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं. वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासी भाई बहनों के साथ उनके हक के साथ आप खेल रहे हैं. झारखंड के भाई बहनों के साथ जिस तरीके का अन्याय आप कर रहे हैं उसका टेलर आपको 24 में दिख जाएगा.

13:36 January 07

अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस सपने के साथ अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया था वह पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इतने संसाधन कि पूरे देश की गरीबी दूर हो सकती है, लेकिन यहां लुटेरी सरकार की वजह से झारखंड में गरीबी है.

13:31 January 07

झारखंड बना लूट का अड्डा, गृह मंत्री से अनुरोध कि लुटेरी सरकारी से निजात दिलाएं: अर्जुन मुंडा

बाबुलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में इंजीनियरिंग मेडिकल कालेज बनने का काम शुरू हुआ, लेकिन उसे भी वर्तमान सरकार ने बंद दिया. वर्तमान सरकार को सिर्फ खुद से मतलब है, यहां की जनता से कोई मतलब नहीं है. खनिज संपदा को लूट रहे हैं इतना ही नही बल्कि नदी की बालू की भी तस्करी हो रही है. राज्य सरकार में लूट खसोट का अड्डा बना दिया है. गृहमंत्री जी से हम अनुरोध करते हैं कि इस राज्य में जो लुटेरी सरकार है उससे हमे निजात दिलाएं.

13:03 January 07

अमित शाह का हेलीकॉप्टर उतरते ही वंदे मातरम, भारत माता की जय के लगे नारे

चाईबासा के विजय संकल्प रैली में विद्युतवरण महतो ने कहा कि कोल्हान में अकूत सपंदा का भरमार है उसके बावजूद कोल्हान के लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. भाजपा की केंद्र सरकार लीज की अनुमति देने के बावजूद झारखंड की हेमंत सरकार नही चला सकी. अगर झारखंड सरकार कोल्हान में स्थित लौह अयस्क, मैगजीन, चुना, कॉपर आदि खदानों को केवल देती तो कोल्हान में बेरोजगारी दूर हो जाती. यंहा के लोगों को तमिलनाडू, केरल, ओडिसा, आदि राज्यों में नही जाना पड़ता. मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और वो दिन दूर नही है जब भारत विश्व बनने से कोई नही रोक सकता है.

वहीं, सुनील सुरीन ने कहा कि रघुवर दास ने कहा कि चाईबासा ऐसे भी ऐतिहासिक है बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किये थे और उनके खिलाफ उलगुलान किया था, शहीद पोटो हो ने किया था नरेंद्र मोदी की भी सोच है कि आदिवासी समुदाय के विकास से देश का विकास होगा. भजपा ने राष्ट्रपति भी आदिवासी समुदाय से ही चुना. डबल इंजन की सरकार थी तब भी चाईबासा सहित कोल्हान में लोग लाल पानी और कोयलांचल में लोग कला पानी पीते थे, वर्तमान सरकार पीएम के सपने को फेल करने पर तुली है. उन्होंने कहा कि झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो रही है और कई महिलाएं बलात्कार की शिकार हो रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हेमंत सोरेन जिस तरह से सरकार चला रहे हैं उससे विकास के सारे रास्ते ठप्प हैं.

11:46 January 07

थोड़ी देर में अमित शाह सभा को करेंगे संबोधित, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान पहुंच चुके हैं. यहां से अमित शाह विजय संकल्प रैली की हुंकार भरेंगे. इसके बाद वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा की तैयारी की गई है. चाईबासा के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. चाईबासा शहर के कई रूट को भी डाइवर्ट किया गया है. विजय संकल्प महारैली के लिए 3 पंडाल बनाए गए हैं. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद विद्युत वरण महतो, सुबोध कुमार सिंह, लक्ष्मण टुडू सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता भी चाईबासा पहुंच चुके हैं.

11:00 January 07

अमित शाह चाईबासा के लिए रवाना

कड़ी सुरक्षा के बीच रांची एयरपोर्ट पहुंचे अमित शाह. यहां से वे विशेष हेलीकॉप्ट से चाईबासा के लिए रवाना हो गए. चाईबासा में टाटा कॉलेज ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे.

10:48 January 07

होटल रेडिसन ब्लू से एयरपोर्ट के लिए निकले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

होटल रेडिसन ब्लू से एयरपोर्ट के लिए निकले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

10:37 January 07

रांची एयरपोर्ट पर विधायक नीरा यादव, ढुल्लू महतो, मनीष जैसवाल, अनंत ओझा मौजूद

रांची एयरपोर्ट पर विधायक नीरा यादव, ढुल्लू महतो, मनीष जैसवाल,अनंत ओझा मौजूद हैं. थोड़ी देर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंचने वाले हैं, जहां से वे हेलीकॉप्ट से चाईबासा जाएंगे.

10:25 January 07

बाबूलाल मरांडी पहुंचे होटल रेडिसन ब्लू, गृह मंत्री से करेंगे मुलाकात

पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे रेडसन ब्लू होटल, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

10:13 January 07

अमित शाह थोड़ी देर में एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस थोड़ी देर में होटल रेडिसन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. उन्होंने आज होटल रेडिसन में केंद्रीय गृह मंत्री से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मुलाकात की. अमित शाह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से चाईबासा जाएंगे जहां आज रैली को संबोधित करेंगे.

09:04 January 07

चाईबासा में अमित शाह

रांची:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चाईबासा में रैली को संबोधित करेंगे. इसके लिए सुरक्षा के तड़के प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में 25 कंपनियों को लगाया गया है. जिसमें जिला बल के साथ-साथ एनएसजी के भी अधिकारी भी शामिल हैं. गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए टाटा कॉलेज ग्राउंड सभा स्थाल पर अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चाईबासा में विजय संकल्प महारैली में (Vijay Sankalp Maharally In Chaibasa) शामिल होंगे.

अमित शाह का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

  • सुबह 9:50 बजे रांची के होटल रेडिसन ब्लू से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना
  • सुबह 10:05 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा के लिए रवाना
  • सुबह 10:40 बजे चाईबासा स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे
  • सुबह 10:45 बजे टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे
  • सुबह 10:45 से 11:30 बजे तक लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे
  • सुबह 11:30 से 12:15 बजे तक टाटा कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे
  • दोपहर 12:20 बजे चाईबासा से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना
  • दोपहर 12:55 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • दोपहर 1 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना
Last Updated : Jan 7, 2023, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details