झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, अमित शाह के चुनावी रैली का मतदाताओं पर हुआ असर! - झारखंड में अमित शाह

झारखंड विधानसभा चुनाव का आज रिजल्ट आ जाएगा. चुनाव के दौरान सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने कई जनसभाएं की. केंद्रीय गृह मंत्री ने भी बीजेपी की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. उन्होंने झारखंड में कई जनसभाओं को संबोधित किया.

amit shah held many public meetings in Jharkhand
झारखंड में अमित शाह ने की कई जनसभाएं

By

Published : Dec 23, 2019, 4:06 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 6:28 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में बीजेपी की दोबारा सरकार बनाने के लिए कई जनसभाएं की. उनके जनसभा का मतदाताओं में कितना असर हुआ इसका फैसला आज हो जाएगा.

झारखंड में अमित शाह ने की कई जनसभाएं

अमित शाह ने झारखंड में कब और कहां जनसभा को किया संबोधित

  • 22 नवंबर 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनिका में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रघुपाल सिंह के लिए वोट मांगा. यहां से कांग्रेस ने रामचंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था.
  • 22 नंवबर को ही अमित शाह ने लोहरदगा में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. यहां से सुखदेव भगत को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने रामेश्वर उरांव को प्रत्याशी बनाया है. आजसू ने भी नीरु शांति भगत पर दांव खेला है. 2014 में इस सीट पर आजसू ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी.
  • 28 नवंबर 2019 को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चतरा में जनार्दन पासवान के पक्ष में वोट मांगा. यहां से महागठबंधन ने सत्यानंद भोक्ता(राजद) को प्रत्याशी बनाया है. 2014 में इस सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
  • 28 नवंबर को अमित शाह ने गढ़वा में भी जनसभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के पक्ष में वोट मांगा. यहां से झामुमो ने मिथिलेश ठाकुर को मैदान में उतारा है. 2014 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी.
  • 2 दिसंबर 2019 को अमित शाह ने चक्रधरपुर में हुंकार भरा था, जहां उन्होंने लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में वोट मांगा. यहां से झाविमो ने शशिभूषण सामड़ को मैदान में उतारा है, वहीं झामुमो ने सुखराम उरांव को प्रत्याशी बनाया है. 2014 में यह सीट झामुमो के खाते में गई थी.
  • 2 दिसंबर 2019 को ही अमित शाह ने बहरागोड़ा में चुनावी सभा की. यहां से कुणाल षाडंगी को बीजेपी में प्रत्याशी बनाया है, वहीं झामुमो ने समीर कुमार मोहंती को मैदान में उतारा है. 2014 में इस सीट पर झामुमो ने परचम लहराया था.
  • 14 दिसंबर 2019 को अमित शाह ने गिरिडीह में निर्भय कुमार शाहाबादी के लिए वोट मांगा. यहां से झामुमो ने सुदीव्य कुमार को मैदान में उतारा है. 2014 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी.
  • 14 दिसंबर को ही अमित शाह ने देवघर में भी सभा को संबोधित किया और नारायण दास के लिए वोट मांगा. यहां से राजद ने सुरेश पासवान को प्रत्याशी बनाया है. 2014 में यह सीट बीजेपी की झोली में गई थी.
  • 14 दिसंबर 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री ने बाघमारा में विपक्षियों पर हमला बोला, जहां उन्होंने ढुल्लू महतो के पक्ष में वोट मांगा. कांग्रेस ने जलेश्वर महतो को मैदान में उतारा है. 2014 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी.
  • 14 दिसंबर को ही उन्होंने गिरिडीह में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा.
  • 16 दिसंबर 2019 को अमित शाह ने पाकुड़ में जनसभा की और बेनी गुप्ता के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. यहां से कांग्रेस ने आलमगीर आलम को प्रत्याशी बनाया है.
Last Updated : Dec 23, 2019, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details