रांचीः प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मद्देनजर गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 14 दिसंबर को झारखंड आएंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह देवघर, गिरिडीह और धनबाद में उनकी सभाएं करेंगे. वहीं 14 दिसंबर को ही भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सभा करेंगे. वह 11.30 बजे महगामा और 1.30 बजे बोरियो में जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें- JVM की सरकार बनी तो विस्थापन और पुनर्वास आयोग का होगा गठन: बाबूलाल मरांडी
मैराथन सभा
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा नेता मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव 13 दिसंबर को झारखंड आ रहे हैं. नितिन गडकरी शुक्रवार को गोड्डा के पत्थरगामा प्रखंड और साहेबगंज के राजमहल में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ की तीन सभाएं होगीं. तय कार्यक्रम के अनुसार वह बगोदर, बेंगाबाद और मधुपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इनके अलावा भाजपा नेता मनोज तिवारी 13 दिसंबर को दिन के 11 बजे मधुपुर, जरमुंडी और तेतुलमारी निश्चिन्तपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दिनेश लाल यादव दिन के 11.30 बजे बोकारो में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा उसी दिन उनकी दो सभाएं होनी है.