झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन घोटाला मामले में अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को नहीं मिली जमानत, एक जुलाई को अगली सुनवाई - Jharkhand News

रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. दोनों ने जमानत की अर्जी की सुनवाई एक जुलाई को होगी.

Jharkhand Land Scam
अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को कोर्ट से राहत नहीं

By

Published : Jun 27, 2023, 8:29 AM IST

रांची:राजधानी के बरियातू स्थित चेशायर होम में बहुचर्चित जमीन घोटाला मामले में आरोपी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा. ईडी की विशेष न्यायालय में दोनों के द्वारा दायर किए जमानत की अर्जी की अगली सुनावाई एक जुलाई को होगी. बरियातू स्थित चार एकड़ 55 डिसमिल जमीन घोटाले के मामले में ईडी की टीम ने दोनों को सात जून को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. उसके बाद 72 घंटों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी.

ये भी पढ़ें:Ranchi News: छह दिन तक ईडी रिमांड पर छवि रंजन, 12 मई तक होगी पूछताछ

जमीन मामले में ये हैं आरोपी:गौरतलब है कि बरियातू स्थित सेना की जमीन को अवैध तरीके से बेचने के आरोप में ईडी की टीम ने अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बरगाईं अंचल के सीआई भानू, जमीन कारोबारी प्रदीप बागची, अफसर अली, इम्तियाज खान, ताल्हा खान, मोहम्मद सद्दाम, फैसल खान, पूर्व आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अमित अग्रवाल, दिलीप घोष के नाम शामिल है. बीते दिनों सभी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. पूरे घोटाले में शामिल आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

दिलीप घोष और अमित अग्रवाल के द्वारा जमानत की याचिका दायर की गई थी. जिसे ईडी की विशेष न्यायालय ने खारिज करते हुए एक जुलाई की अगली तारीख दी है. पूरे मामले में गहन छानबीन के टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जिनसे ईडी पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व आईएएस ऑफिसर छवि रंजन से ईडी की टीम ने पूछताछ की थी. इस दौरान जबाव से संतुष्ट नहीं होने के बाद छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details