रांची:राज्य में शिक्षक नियुक्ति नियमावली में लगातार संशोधन हो रहा है. एक बार फिर इस नियमावली को संशोधित किया जाएगा और उसके बाद ही प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी. नौवीं बार शिक्षक नियुक्ति नियमावली को संशोधित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:लव जिहाद: खतना से किया इनकार, बीवी-बच्चोंं को कमरे में बंद कर लगा दी आग
39 हजार से ज्यादा पद खाली
इससे पहले भी शिक्षा विभाग की ओर से विधि विभाग से राय लेकर नियमावली में 8 बार संशोधन किया जा चुका है. एक बार फिर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने नई नियमावली को लेकर विधि विभाग से राय मांगी है. राज्य में शिक्षक नियुक्ति नियमावली प्रभावी नहीं होने से शिक्षकों की नियुक्ति लंबित है. प्राथमिक विद्यालयों में 17,835 मध्य विद्यालयों में 4,893 उच्च विद्यालय में 13,616 और प्लस टू विद्यालय में 3,064 पद रिक्त हैं. प्रदेश में शिक्षकों के अभी कुल 39,408 पद रिक्त हैं. पहली बार राज्य में 2002 में शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनी थी.
कई बार नियमावली में संशोधन
इस नियमावली में कई बार संशोधन किया गया. इसके बावजूद शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली के आधार पर अब तक नहीं हो सकी है. वर्ष 2008 से शिक्षक नियुक्ति को लेकर कई बार विज्ञापन निकाला गया. लेकिन 2008 में मात्र 491 पद ही भरे जा सके. उसी तरह 2010, 2012 ,2015, 2017, 2018 में भी विज्ञापन निकाला गया. लेकिन, विज्ञापन के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति हुई ही नहीं.