रांचीःकेंद्रीय ट्राइबल अफेयर्स मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अमेजन कारीगर मेला की शुरुआत कराई. ट्राइब्स इंडिया और अमेजन के सहयोग से शुरू की जा रही इस पहल से देश भर के कारीगरों और बुनकरों के सशक्तीकरण का नया अध्याय खुलने की उम्मीद है. यह पहल भारतीय उपभोक्ताओं के बीच आत्म निर्भर भारत और वोकलफॉर लोकल अभियान को भी मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ें-लोगों को स्वादिष्ट खाना खिलाने वाले आज खुद भुखमरी के कगार पर, 10 हजार कारीगर को सरकार से उम्मीद
12 लाख आदिवासियों के सामान बिकेंगे अमेजन पर
अमेजन कारीगर मेले का संचालन TRIFED और AMAZON के सहयोग से किया जाएगा. इसके तहत देश के 12 लाख आदिवासियों की तैयार की गई सामग्री अमेजन के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगी. इससे आदिवासियों को आजीविका जुटाने में आसानी होगी. आदिवासियों से सशक्तीकरण में इस पहल के मददगार होने की संभावना है. इससे आदिवासियों के हस्तनिर्मित सामानों को पूरी दुनिया में बेचने में आसानी होगी.
कारीगरों को शुल्क में भी छूट