रांची: हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान कुछ तस्वीरें दिखीं वो वाकई में काफी कुछ बयां करती हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में एक ऐसा दिलचस्प मोड़ भी आया, जिसे शायद आप न देख पाए हो, मगर ईटीवी भारत इस मौके को आप सब के लिए ला रहा है. इसे झारखंड की राजनीति का सबसे यादगार दिन कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए. सिर्फ इसलिए नहीं कि आज झारखंड गठन के 19 साल और 28 दिन के बाद किसी महागठबंधन की सरकार बनी है, बल्कि इसलिए भी नहीं कि आज बीजेपी की नीतियों से सरोकार नहीं रखने वाली पार्टियों की एकता की गवाह बनी रांची की मोरहाबादी मैदान.
इन सबसे इतर 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन की ताजपोशी के बाद एक ऐसी तस्वीर कैमरे में कैद हुई, जिसमें झारखंड की पूरी राजनीति देखी जा सकती है. इस तस्वीर में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुस्कुराते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.