रांची: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश किया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थी. इस बजट पर झारखंड खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक अच्छा बजट बताया.
बजट 2019 की जहां विपक्ष आलोचना कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर सत्ता पक्ष के नेता इसे बेहतरीन बता रहे हैं. इसी कड़ी में खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भी बजट की तारीफ की. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण को बधाई देते हुए कहा कि बजट गांव, गरीब, युवा, महिला, किसान को सशक्त बनाने वाला है.