रांची:झारखंड विधानसभा में सत्र के छठे दिन कानून व्यवस्था का मुद्दा गरमाया रहा. इस मुद्दे को लेकर प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के विधायक सदन में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आए. बीजेपी विधायक ने राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर सदन में सरकार पर चर्चा कराने से कतराने का आरोप लगाया.
बीजेपी का हेमंत सरकार पर निशाना इसे भी पढे़ं:बजट सत्रः सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, दुष्कर्म और उग्रवाद के मुद्दे पर प्रदर्शन
बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने चाईबासा में हुए IED ब्लास्ट की घटना में सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में घायल जवानों के लिए समय से चौपर पहुंच जाता तो जवानों को बचाया जा सकता था. अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों को रोकने पूरी तरह से विफल है.
सदन में विपक्ष का हंगामा
झारखंड विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन विपक्षी दल ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, नक्सली घटना, दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सदन के बाहर सरकार को घेरने का काम किया है. साथ ही विपक्ष का कहना है कि सदन के बाहर ही नहीं, बल्कि सदन के अंदर यह तमाम जनता से जुड़े मुद्दों को आवाज उठाने का काम किया जाएगा.