झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमन सिंह हत्याकांड: जेल में गोली मार कर हत्या की पहली वारदात, जांच के आदेश - धनबाद जेल में गोलीबारी

Aman Singh murder in Dhanbad jail. अमन सिंह हत्याकांड की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जेल एआईजी हामिद अख्तर समेत कई अधिकारियों को जांच के लिए धनबाद भेजा गया है. जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है. Investigation of Aman Singh murder case.

investigation of Aman Singh murder case
investigation of Aman Singh murder case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2023, 9:59 PM IST

रांची: झारखंड में पहली बार किसी जेल में गोलीबारी की वारदात सामने आई है. धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की हत्या जेल के अंदर कर दी गई. रविवार को जेल के अंदर ही अमन सिंह को गोलियों से भून डाला गया. जेल के अंदर हुई इस गोलीबारी को लेकर जेल आईजी ने जांच के आदेश दिए हैं.

तीन अधिकारी जांच के लिए भेजे गए धनबाद:झारखंड के धनबाद जेल में कुख्यात अपराधी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने को जेल प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है. जेल आईजी उमाशंकर सिंह के आदेश पर जेल एआईजी हामिद अख्तर, तुषार रंजन सहित तीन कारा अधिकारियों को जांच के लिए धनबाद जेल भेजा गया है. जांच के बाद जेल अधिकारियों पर एफआईआर भी दर्ज करायी जाएगी. जेल की कड़ी सुरक्षा के बीच हथियार जेल तक कैसे पहुंची, इसकी जांच कारा विभाग के द्वारा करायी जाएगी, साथ ही दोषी जेल कर्मियों पर एफआईआर कराया जाएगा.

गोली मारने की पहली घटना:झारखंड में कोर्ट के आस पास हत्या की कई बड़ी वारदातें हो चुकी हैं. लेकिन जेल में गोली मार कर हत्या किए जाने की पहली घटना है. इससे पूर्व साल 2011 में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में डेविड नाम के अपराधी के पास से पिस्टल बरामद किया गया था. माओवादी से अपराधी बने डेविड ने जेल में बंद एक अपराधी की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन तब हथियार पकड़ लिया गया था. इससे पहले रांची के ही पुराने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में अनिल शर्मा गिरेाह के सदस्यों ने उम्रकैद की सजा काट रहे भोमा सिंह की उस्तरा से गर्दन काट कर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details