झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची यूनिवर्सिटी में बनेगा एलुमनी एसोसिएशन, अफेयर्स कमेटी की पहली बैठक में लिया गया निर्णय - रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार

रांची यूनिवर्सिटी में एलुमनी एसोसिएशन का गठन किया जाएगा. एसोसिएशन के जरिए पुराने स्टूडेंट्स, स्टाफ और अधिकारी एक दूसरे से मिल सकेंगे.

Ranchi University
Ranchi University

By

Published : Apr 13, 2022, 11:09 AM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों, कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अलग-अलग एलुमनी एसोसिएशन का गठन किया जाएगा. विश्वविद्यालय के एलुमनी अफेयर्स कमेटी की पहली बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इस एसोसिएशन के जरिए एक दूसरे के साथ मिलना, समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करने जैसे कई काम हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:आरयू में मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव, अप्रैल के अंत तक सरकार ले सकती है फैसला

रांची विश्वविद्यालय एलुमनी अफेयर्स की पहली बैठक में कमेटी के सचिव प्रीतम कुमार ने बताया कि यह इस कमेटी की पहली बैठक थी और पहली बैठक में विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश पर एक अहम फैसला लिया गया है. इस बैठक में रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, हरिओम पांडे, डॉ. जीपी सिंह शामिल हुए और इसी बैठक में सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लेते हुए तमाम विभागों और कॉलेजों को निर्देश दिया है कि कमेटी की ओर से जारी दिशानिर्देश के तहत अलग-अलग एलुमनी एसोसिएशन का गठन किया जाएगा. इसके निबंधन की व्यवस्था भी की जाएगी. एलुमनी एसोसिएशन को जीवंत बनाने के लिए तमाम विश्वविद्यालय पदाधिकारियों और कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details