रांची:पद्मश्री से सम्मानित अनिल प्रकाश जोशी रांची पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के लिए विकास जरूरी है, लेकिन उसके साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित करना भी उतना ही जरूरी है. आज की तारीख में लोग विकास की आड़ में पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने देश और समाज का पूर्ण विकास चाहते हैं तो उसके लिए इकोलॉजिकल और इकोनॉमिकल दोनों का संतुलन बनाकर रहने देना चाहिए.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रकाश जोशी ने कहा कि आईआईएम जैसे संस्थान को इकोनॉमिकल मैनेजमेंट के साथ-साथ इकोलॉजिकल मैनेजमेंट के बारे में भी छात्रों को जानकारी देनी चाहिए. आज के हालात बदल रहे हैं, देश के सभी बड़े शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होता जा रहा है, लेकिन लोग अपने संसाधनों में कमी करने को तैयार नहीं हैं. लोगों को पर्यावरण के बारे में समझाने के लिए पूरे देश में नेचर नेटवर्क बनाने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है, जिससे लोग प्रकृति को बचाने के प्रति सजग हो.
प्रकाश जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि देश का पूर्ण विकास तभी होगा जब हम इकोलॉजिकल बैलेंस होगा. राजनेताओं की तरफ से ऐसे अपील कहीं ना कहीं देशवासियों के लिए पर्यावरण के संरक्षण में अहम भूमिका निभाता है.
वहीं उन्होंने रांची पहुंचने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वह युवाओं को यह संदेश देना चाहेंगे कि आज के तारीख में बड़े बड़े भवन और बड़े-बड़े एयरपोर्ट हमारे जीवन को नहीं बचा सकते. बल्कि हमारे आसपास लगे पेड़ पौधे ही हमारे जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं.