रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीरों को सहायता पहुंचाने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, इसकी हकीकत कुछ और ही है. आलम यह है कि लोगों को सहायता कम पहुंच रही है और राजनीति ज्यादा हो रही है. इतना ही नहीं, कोरोना को लेकर मदद के नाम पर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री ने कोविड सर्किट का किया उद्घाटन, जरूरत पड़े तो 104 पर करें कॉल
कोविड सहायता केंद्र के माध्यम से पहुंचाई जा रही मददः भाजपा
राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण हाहाकार मचा है. हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इन सबके बीच कोरोना के नाम पर राजनीति भी तेज हो गई है. कोरोना पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए भाजपा ने हर जिला में कोविड सहायता टीम बनाई है, जिसमें डॉक्टर और कार्यकर्ता शामिल है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कांग्रेस के उठाए सवाल पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में राजनीति उचित नहीं है. भाजपा जिलास्तर पर डॉक्टरों की टीम के साथ पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचा रही है, इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
सहायता केंद्र नहीं कर रहा कामः कांग्रेस
भाजपा के कोविड सहायता केंद्र पर तंज कसते हुए झारखंड कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा ने कांग्रेस कंट्रोल रूम की देखादेखी में कोविड सहायता केंद्र बनाया है, अब कोविड सहायता केंद्र कोई काम का नहीं है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दिखावे में भाजपा की ओर से मोबाइल नंबर जारी की गई, जिसपर कॉल लगता ही नहीं है. कोरोना को लेकर भाजपा सिर्फ राजनीति कर रही है, यह वक्त राजनीति करने का नहीं है, बल्कि लोगों की सेवा करने का है.