रांची:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर गलत तरीके से कोविड प्रोत्साहन राशि लेने की कोशिश और स्वास्थ्य मंत्री कोषांग के अन्य कर्मियों को भी प्रोत्साहन भत्ता दिलाने का आरोप लगाकर निर्दलीय विधायक सरयू राय पहले से ही झारखंड की राजनीति में चर्चा में हैं. अब विधायक सरयू राय ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग, सिविल सर्जन ऑफिस और स्वास्थ्य मुख्यालय पर बड़ा आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें:बन्ना गुप्ता ने भेजा लीगल नोटिस, सरयू राय बोले- मुकदमा करें मंत्री
पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग कर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की उपार्जित दावा राशि के भुगतान में भारी अनियमितता हुई है. इसमें राज्य के सभी सिविल सर्जन कार्यालयों और विभाग मुख्यालय की संलिप्तता की जांच कराकर और कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री को टैग किए गए दूसरे ट्वीट में पूर्व मंत्री सरयू राय ने लिखा है कि राज्य के कई जिलों से व्हाट्सएप और फोन के जरिए स्वास्थ्य कर्मियों की फरियाद आ रही है कि वे कोविड-19 राशि पाने के हकदार हैं लेकिन, उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलना तो दूर की बात है, 6 महीने से वेतन तक नहीं मिला है और काम से भी हटा दिया गया है. ट्वीट करते हुए सरयू राय ने लिखा कि उनकी पीड़ा आप तक पहुंचा रहा हूं.