रांची: कॉमनवेल्थ गेम 2022 (Commonwealth Game 2022) में झारखंड के हिस्से में भी एक शानदार रिकॉर्ड आया है. इस गेम्स में भाग लेने गये भारतीय दल में झारखंड के आठ खिलाड़ी हैं और ये सभी किसी न किसी मेडल के साथ अपनी धरती पर लौट रहे हैं. किसी के गले में गोल्ड तो किसी के गले में सिल्वर और ब्रांज मेडल होगा. झारखंड में इन खिलाड़ियों के लौटने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. यहां उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां शुरू हो गयी हैं.
ये भी पढ़ें-CWG 2022: हॉकी में रजत पदक के साथ खत्म हुआ भारत का अभियान, 22 स्वर्ण सहित कुल 61 पदक मिले
इस बार कॉमनवेल्थ (CWG 2022) में भारत की ओर से भाग लेनेवाली लॉन बॉल की महिला और पुरुष टीमों में कुल 10 खिलाड़ी हैं और इनमें से पांच अकेले झारखंड से हैं. इनमें रूपा रानी तिर्की (Roopa Rani Tirkey), लवली चौबे (Lovely Choubey), सुनील बहादुर, चंदन कुमार सिंह और दिनेश कुमार शामिल हैं. लॉन बॉल की महिला टीम के हिस्से गोल्ड आया है तो पुरुष टीम ने सिल्वर जीता है. लवली चौबे और रूपा रानी पूर्व में भी कॉमनवेल्थ में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं, पर दोनों पहली बार विमेंस-4 की ओर से खेलते हुए गोल्ड की हकदार बनीं. इससे पहले लॉनबॉल में एक भी पदक देश को नहीं मिला था.