झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में आज चलेगा बैठकों का सिलसिला, शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल तय करेंगे रणनीति - रांची न्यूज

Meeting regarding winter session of Jharkhand Assembly. रांची में आज बैठकों का दौर चलेगा. शीतकालीन सत्र को लेकर स्पीकर सर्वदलीय बैठक करेंगे. वहीं सत्ताधारी दल और विपक्षी दल के विधायकों की भी मीटिंग होगी.

winter session of Jharkhand Assembly
winter session of Jharkhand Assembly

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 7:08 AM IST

रांचीः विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सभी दल सक्रिय हो गए हैं. 15 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. इस बार सत्र के काफी गर्म रहने के आसार हैं. सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

शुक्रवार (15 दिसंबर) से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो सभी दलों के साथ बैठक करेंगे. स्पीकर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. इसमें पहली बार नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सदन की कार्यवाही बिना व्यवधान के कैसे चले, इस पर चर्चा की जाएगी. सभी दल अपनी-अपनी राय रखेंगे.

वहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसमें सत्ता पक्ष के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. बैठक में सत्र के दौरान सरकार का क्या रुख रहेगा इस पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही विपक्ष के सवालों का किस प्रकार से जवाब देना है, इसकी भी रणनीति तय की जाएगी.

उधर विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों की भी बैठक होगी. पार्टी कार्यालय में शाम सात बजे से होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान पार्टी के रुख की चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही सरकार को किन- किन मुद्दों पर घेरना है, इसकी रणनीति तय की जाएगी. बता दें कि झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा. सत्र को लेक सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details