रांची: उर्दू के शिक्षक इन दिनों बेहद परेशान है. समय पर वेतन न मिलने से शिक्षक मायूस हैं. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षकों के अवधि विस्तार और वेतन मद में 55 करोड़ 80 लाख 90 हजार रुपये की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. वेतन स्वीकृति पर संघ ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार के साथ ही अनुरोध किया है की ईद को देखते हुए निदेशक प्राथमिक शिक्षा समय रहते सभी डीएसई को आवंटन निर्गत करें, ताकि समय से वेतन मिल सके.
ये भी पढ़े- रांची: झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की मांग, शिक्षकों को मिले समय पर वेतन
मायूस हैं शिक्षक
वेतन के अभाव में शिक्षकों में घोर मायूसी है, साथ ही वे कई तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. प्रदेश के कुल 689 उर्दू शिक्षकों के सामने कोरोना जैसी भयावह महामारी से कई शिक्षकों के परिवार इलाज को तरस रहे हैं, तो कई शिक्षकों के परिवार का सदस्यों ने दम तोड़ दिया है. जबकि पवित्र माह का रमजान चल रहा है और कुछ दिनों के बाद ईद जैसा पवित्र त्योहार आने वाला है, लेकिन आवंटन के अभाव में वेतन नहीं मिलने से उर्दू शिक्षकों का ईद जैसा त्योहार फीका पड़ सकता है.