झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में आज से 18+ वालों को कोरोना का टीका, जानिए आपके जिले में कितनी वैक्सीन है उपलब्ध - झारखंड के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता

झारखंड में आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. सरकार ने टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है. जिला मुख्यालय तक वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है.

all information about covid vaccination in jharkhand
झारखंड में 18 से अधिक वालों को कोरोना का टीका

By

Published : May 13, 2021, 7:36 PM IST

Updated : May 14, 2021, 4:18 AM IST

रांची:झारखंड में आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. सरकार ने टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है. 18 से 44 वर्ष के 30 हजार युवाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है. सभी जिलों में वैक्सीन की डोज भेज दी गई है. कुल 2200 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं. सेंटर पर स्थिति काबू में रहे इसको लेकर भी सरकार की तरफ से तैयारी की गई है.

किस जिले में भेजी गई कितनी वैक्सीन-

जिला कोवैक्सीन कोविशील्ड कुल
बोकारो 2630 4230 6860
चतरा 6600 8130 14730
देवघर 4570 12760 17330
धनबाद 20410 2860 23270
दुमका 24620 15290 39910
ईस्ट सिंहभूम 5320 4320 9640
गढ़वा 8240 8960 17200
गिरिडीह 23190 9150 32340
गोड्डा 9280 7580 16860
गुमला 12070 3130 15200
हजारीबाग 19480 7230 26710
जामताड़ा 6280 6530 12810
खूंटी 15820 4490 20310
कोडरमा 5370 5980 11350
लातेहार 3850 7400 11250
लोहरदगा 11430 7330 18760
पाकुड़ 10670 6230 16900
पलामू 32510 7220 39730
रामगढ़ 680 4890 5570
रांची 9110 7030 16140
साहिबगंज 8370 7620 15990
सरायकेला 700 1260 1960
वेस्ट सिंहभूम 9960 3690 13650

वैक्सीनेशन के लिए कैंपेन चला रही सरकार

झारखंड में अभी कोवैक्सीन के 1,34,400 और कोविशील्ड के 1 लाख डोज उपलब्ध हैं. शहरी क्षेत्रों में जहां लोग वैक्सीन को लेकर उत्साहित हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक नहीं हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को अपील की है कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन लें. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लेने के लिए सरकार कैंपेन चला रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना का टीका लें. विज्ञापन के माध्यम से लोगों को टीके का महत्व बताया जा रहा है. सखी मंडल की दीदीयां भी प्रचार अभियान में जुटी हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही झारखंड में सभी लोगों के मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किया है.

Last Updated : May 14, 2021, 4:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details