रांचीःपूरे प्रदेश में मंगलवार से स्वास्थ्यकर्मियों की सेहत की जांच के लिए हेल्थ वर्कर कैंपेन शुरू किया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश पर चलाए जाने वाले इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों के उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाईकल कैंसर को लेकर जांच की जाएगी. यह अभियान 23 अक्टूबर तक चलेगा. एनएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने सभी सिविल सर्जन को इस बाबत पत्र भेजकर अभियान के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.
शुक्ला ने पत्र में यह भी कहा है कि कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित किए जाएं कि सभी की जांच 23 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाय. अभियान निदेशक ने इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सीडीपीओ, आईसीडीएस, सुपरवाइजर, सेविका सहायिका का सहयोग लेने का निर्देश दिया है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अपर सचिव वंदना गरुनानी ने राज्य सरकार को पत्र भेजा है. इसमें स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी कर्मचारियों की जांच कराने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें-बिष्टुपुर के धातकीडीह में दिनदहाड़े फायरिंग, 2 बुजुर्ग के पैर में लगी गोली