झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सेहत की होगी जांच, रक्तचाप, मधुमेह और सर्वाइकल की जांच के लिए आज से शुरू होगा अभियान - झारखंड में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सेहत की होगी जांच

झारखंड के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. इसके लिए 23 अक्टूबर तक अभियान चलेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर प्रदेश में आज से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए एनएचएम के अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखा है.

ministry of health and family welfare
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेहत की जांच के निर्देश दिए

By

Published : Oct 6, 2020, 4:10 AM IST

रांचीःपूरे प्रदेश में मंगलवार से स्वास्थ्यकर्मियों की सेहत की जांच के लिए हेल्थ वर्कर कैंपेन शुरू किया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश पर चलाए जाने वाले इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों के उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाईकल कैंसर को लेकर जांच की जाएगी. यह अभियान 23 अक्टूबर तक चलेगा. एनएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने सभी सिविल सर्जन को इस बाबत पत्र भेजकर अभियान के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.

शुक्ला ने पत्र में यह भी कहा है कि कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित किए जाएं कि सभी की जांच 23 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाय. अभियान निदेशक ने इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सीडीपीओ, आईसीडीएस, सुपरवाइजर, सेविका सहायिका का सहयोग लेने का निर्देश दिया है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अपर सचिव वंदना गरुनानी ने राज्य सरकार को पत्र भेजा है. इसमें स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी कर्मचारियों की जांच कराने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें-बिष्टुपुर के धातकीडीह में दिनदहाड़े फायरिंग, 2 बुजुर्ग के पैर में लगी गोली


इनकी होगी जांच
इस अभियान के तहत सहिया, एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, मेडिकल अफसर व स्पेशलिस्ट डॉक्टरो के साथ नॉन क्लिनिकल क्लेरिकल स्टाफ की भी जांच की जाएगी. अभियान निदेशक ने कोविड की स्थिति को देखते हुए इन गतिविधियों को स्थानीय संदर्भ के अनुसार क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि हेल्थ सब सेंटर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर के बाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को भी इसमें शामिल करें.

पुरस्कृत होंगे फिट स्वास्थ्यकर्मी

उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन अभियान के गतिविधियों की फोटो एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर अपलोड करें. जांच अभियान में जो स्वास्थ्यकर्मी फिट पाए जाएंगे उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. अभियान निदेशक ने सभी सिविल सर्जन से कहा है कि अभियान के समापन पर फिट हेल्थ वर्कर को पुरस्कृत करें और उन कर्मचारियों को इस का प्रमाण पत्र भी दें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details