रांची:9 घंटे बाद एचईसी की बिजली वापस बहाल कर दी गई. झारखंड बिजली विभाग ने एचईसी कारखाने का बिजली कनेक्शन काट दिया था. मिली जानकारी के अनुसार एक अरब से ज्यादा बकाया होने की वजह से बिजली काटी गई थी.
9 घंटे बाद HEC की बिजली वापस बहाल, एक अरब से ज्यादा बकाया होने पर काटा गया था कनेक्शन - HEC की बिजली काटी गई
रांची स्थित एचईसी में झारखंड बिजली विभाग ने बिजली की सप्लाई शुरू कर दी. विभाग ने एचईसी कारखाने का बिजली कनेक्शन काट दिया था. एक अरब से ज्यादा बकाया होने की वजह से बिजली काटी गई है.
HEC की बिजली काटी गई
बिजली कटने के कारण एचईसी के सभी कारखाने बंद हो गए थे. वहीं, बिजली ठप होने से कार्यालय में अंधेरा छा गया. इसकी वजह से सभी कर्मचारियों को कार्यालय छोड़कर बाहर निकलना पड़ा.
एचईसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा विभाग के आकांक्षा से जुड़ा प्रोजेक्ट भी पूरी तरह से बाधित हो गया था. बिजली नहीं रहने के कारण एचईसी का कारखाना, कार्यालय और सभी यूनिट लगभग 9 घंटे तक बंद पड़े रहे.
Last Updated : Sep 1, 2021, 8:23 AM IST