झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

9 घंटे बाद HEC की बिजली वापस बहाल, एक अरब से ज्यादा बकाया होने पर काटा गया था कनेक्शन - HEC की बिजली काटी गई

रांची स्थित एचईसी में झारखंड बिजली विभाग ने बिजली की सप्लाई शुरू कर दी. विभाग ने एचईसी कारखाने का बिजली कनेक्शन काट दिया था. एक अरब से ज्यादा बकाया होने की वजह से बिजली काटी गई है.

HEC power cut
HEC की बिजली काटी गई

By

Published : Aug 31, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 8:23 AM IST

रांची:9 घंटे बाद एचईसी की बिजली वापस बहाल कर दी गई. झारखंड बिजली विभाग ने एचईसी कारखाने का बिजली कनेक्शन काट दिया था. मिली जानकारी के अनुसार एक अरब से ज्यादा बकाया होने की वजह से बिजली काटी गई थी.

बिजली कटने के कारण एचईसी के सभी कारखाने बंद हो गए थे. वहीं, बिजली ठप होने से कार्यालय में अंधेरा छा गया. इसकी वजह से सभी कर्मचारियों को कार्यालय छोड़कर बाहर निकलना पड़ा.

एचईसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा विभाग के आकांक्षा से जुड़ा प्रोजेक्ट भी पूरी तरह से बाधित हो गया था. बिजली नहीं रहने के कारण एचईसी का कारखाना, कार्यालय और सभी यूनिट लगभग 9 घंटे तक बंद पड़े रहे.

Last Updated : Sep 1, 2021, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details