रांची: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट सहित राज्य के सभी सिविल कोर्ट को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. 14 अप्रैल तक के लिए राज्य के सभी अदालतों को स्थगित कर दिया गया है. अदालत में केवल महत्वपूर्ण मामले की ही सुनवाई होगी.
झारखंड हाई कोर्ट में महत्वपूर्ण मामले का निर्णय मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन लेंगे. वहीं सिविल कोर्ट में अति महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई का निर्णय जिला के प्रधान जिला जज लेंगे. हाई कोर्ट और सिविल कोर्ट के कर्मचारी अपने घर पर रहकर ही काम करेंगे.
अदालत में होगा अति महत्वपूर्ण केस पर सुनवाई
मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने कहा है कि अब सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई की जा सकती है, इसके लिए अधिवक्ता झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को ईमेल के माध्यम से जानकारी देंगे. रजिस्ट्रार जनरल इसकी जानकारी मुख्य न्यायाधीश को देंगे. जिसके बाद संबंधित केस पर निर्णय लिया जाएगा कि किस केस की सुनवाई अतिआवश्यक है.
अति आवश्यक मामले की सुनवाई लिए हाई कोर्ट में बेंच तैयार रहेगा. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने सभी सिविल कोर्ट में भी अति महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई करने को कहा है. इसके लिए संबंधित जिला के प्रधान जिला जज को निर्णय लेने का आदेश दिया है. सभी अदालतों के कर्मचारी अपने घर में तैयार रहेंगे घर से ही काम करेंगे, आवश्यकता होने पर अगर उन्हें कार्यालय बुलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-लॉकडाउन का हो रहा पालन, दवा दुकानों में भी लोग सतर्क
बता दें कि वैश्विक महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है. इस स्थिति को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने झारखंड हाई कोर्ट सहित राज्य के सभी अदालतों में सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई करने का आदेश दिया है.