झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में वज्रपात और बारिश की संभावना - rain in ranchi
रांची सहित पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. झारखंड में अगले 2-3 दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे.
रांची: राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के मध्य दक्षिण और उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, झारखंड के मध्य दक्षिण और उत्तर पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है. झारखंड में अगले 2-3 दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे.
झारखंड राज्य में कहीं कहीं पर हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 09.4 mm रांची में दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.5℃ दुमका में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6℃ रांची में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, लातेहार, गढ़वा, लोहरदगा, रांची के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 KMPH या ज्यादा) और वज्रपात की संभावना है.