झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के तीसरे स्ट्रेन की दस्तक, झारखंड में स्वास्थ विभाग ने जारी किया अलर्ट - कोरोना का नया स्ट्रेन

रांची में कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों की लापरवाही को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य बताते हैं झारखंड में कोरोना के तीसरे स्ट्रेन का आना तय है. स्वास्थ विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत बाहर के राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की पहले जांच कराई जाएगी.

alert-issued-in-jharkhand-regarding-corona-virus
झारखंड में कोरोना के लेकर अलर्ट जारी

By

Published : Feb 25, 2021, 1:30 PM IST

रांची: एक तरफ जहां झारखंड में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का दर 98% से ऊपर है. वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक नई चिंता पैदा कर दी है. ब्रिटेन और अन्य देशों से भारत लौटे कई लोगों में कोरोना वायरस के नए रूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है. भारत के मुंबई में भी कोविड-19 मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि को देखते हुए पूरे देश में एहतियात बरता जा रहा है ताकि नए स्ट्रेन से बचा जा सके.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-गुमला नरसंहार: पुलिस को मिला अहम सुराग, हथियार किया बरामद



पड़ोसी राज्य में कोरोना का नया स्ट्रेन
देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ झारखंड के पड़ोसी राज्यों में भी नए स्ट्रेन के कोरोना से कुल मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसको देखते हुए झारखंड के स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ विभाग में अलर्ट जारी करते हुए सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि जिला में कोविड टेस्ट की संख्या को बढ़ाई जाए क्योंकि वर्तमान में राजधानी सहित राज्य के सभी जिलों में वृहद स्तर पर जांच नहीं हो पा रहा है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्देश दिया है कि झारखंड में रेलवे और हवाई जहाज से आने वाले बाहर के यात्रियों की आरटीपीसीआर या ट्रूनेट मशीन से जांच कराएं. ताकि कोरोना संक्रमण का तुरंत पता चल सके.


कोरोना का तीसरा स्ट्रेन होगा काफी खतरनाक
वहीं नए स्ट्रेन के कोरोना को लेकर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य बताते हैं कि नया स्ट्रेन का झारखंड में भी प्रवेश अवश्य रूप से होगा. जैसा कि कोरोना का पहला स्ट्रेन भी झारखंड में काफी देर से आया था उसी प्रकार तीसरा स्ट्रेन भी देर से ही आएगा. वहीं उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि कोरोना का तीसरा स्ट्रेन आने के बाद लोग ज्यादा संक्रमित होंगे और यह स्ट्रेन काफी खतरनाक भी होगा. उन्होंने बताया कि तीसरे स्ट्रेन के कोरोना की संक्रमण से वैसे लोगों को भी बचाने की जरूरत है, जो लोग वैक्सीनेशन करा चुके हैं. क्योंकि इसके लक्षण काफी खतरनाक है और यह पहले वाले स्ट्रेन से ज्यादा मारक भी है.

नहीं करनी चाहिए लापरवाही
जिस तरह से वैक्सीनेशन आने के बाद लोग कोरोना से बेखौफ हो गए हैं. इसको देखते हुए आम लोगों का कहना है कि अभी भी लोग पहले की ही तरह एहतियात बरतें, क्योंकि कई बार लोगों के मन में वैक्सीन आने के बाद कोरोना का भय खत्म हो गया है. ऐसे में इस तरह की लापरवाही लोगों के लिए बड़ी संकट पैदा कर सकती है. कोरोना के तीसरे स्ट्रेन के लक्षण भी पहले से भिन्न है. डॉक्टरों के अनुसार तीसरे स्ट्रेन के कोरोना में इंसान को शरीर में दर्द, गले में खराश, आंख आना, सिर दर्द, डायरिया, त्वचा पर दाग पड़ना, पैरों की उंगलियों का रंग बिगड़ना मुख्य लक्षण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details