रांची: झारखंड में टिड्डी दलों के हमले से फसल के नुकसान की आशंका को देखते हुए कृषि विभाग ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कृषि निदेशक छवि रंजन को सभी सीमावर्ती जिले जहां टिड्डी दलों के हमले की आशंका है वहां पर सतर्कता पूर्वक काम करने के निर्देश दिये हैं. दूसरी और वन विभाग ने भी सभी प्रमंडल के हर अधिकारी से लेकर हर वनरक्षी को अलर्ट कर दिया है.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने टिड्डियों के झारखंड में भी पहुंचने की संभावना जताई है. इसे लेकर झारखंड सरकार अलर्ट हो गई है. कृषि विभाग ने टास्क फॉर कैमिकल स्प्रे के साथ कर्मचारियों को तैयारी के निर्देश दिए हैं.