झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में टिड्डी दलों के हमले से फसल के नुकसान की आशंका, कृषि विभाग ने दिए कई दिशा निर्देश - झारखंड में टिड्डी दलों को लेकर कृषि विभाग अलर्ट

झारखंड में टिड्डियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर कृषि विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. कृषि मंत्री ने सभी सीमावर्ती जिले में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पाकिस्तान से आए इस टिड्डी दलों ने गुजरात और राजस्थान में भी कई एकड़ फसल बर्बाद कर दिया है.

alert in jharkhand about grasshoppers attack
टिड्डियों के हमलों को लेकर अलर्ट

By

Published : May 30, 2020, 3:47 PM IST

रांची: झारखंड में टिड्डी दलों के हमले से फसल के नुकसान की आशंका को देखते हुए कृषि विभाग ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कृषि निदेशक छवि रंजन को सभी सीमावर्ती जिले जहां टिड्डी दलों के हमले की आशंका है वहां पर सतर्कता पूर्वक काम करने के निर्देश दिये हैं. दूसरी और वन विभाग ने भी सभी प्रमंडल के हर अधिकारी से लेकर हर वनरक्षी को अलर्ट कर दिया है.

देखें पूरी खबर

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने टिड्डियों के झारखंड में भी पहुंचने की संभावना जताई है. इसे लेकर झारखंड सरकार अलर्ट हो गई है. कृषि विभाग ने टास्क फॉर कैमिकल स्प्रे के साथ कर्मचारियों को तैयारी के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें:-रांची: JPCC प्रभारी आरपीएन सिंह ने झारखंड में चरमराई बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार से किया आग्रह

कृषि विभाग ने टिड्डी दलों के आने पर फसलों को बचाने के लिए कार्रवाई करने को कहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने बताया है कि पड़ोसी राज्य में फसलों की क्षति टिड्डी दलों के हमले से हुई है. झारखंड में भी इनके पहुंचने से फसल को भारी नुकसान हो सकता है, करोड़ों की संख्या में इनके झुंड खेतों की तरफ रुख कर सकते हैं. ऐसा होने पर मिनटों में सैकड़ों एकड़ खेतों में लहलहाते फसल बर्बाद हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details