झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता आलमगीर आलम मंत्री पद की लेंगे शपथ, 65 हजार मतों से पाकुड़ से दर्ज की है रिकॉर्ड जीत

झारखंड में नए सरकार का शपथ समारोह रविवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा अन्य कई नेता मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मंत्री पद का शपथ लेंगे.

कांग्रेस नेता आलमगीर आलम मंत्री पद की लेंगे शपथ, 65 हजार मतों से पाकुड़ से दर्ज की है रिकॉर्ड जीत
आलमगीर आलम

By

Published : Dec 28, 2019, 11:36 PM IST

रांचीः हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद के शपथ के दौरान 29 दिसंबर को कांग्रेस की तरफ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के साथ-साथ विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग, कहा- कांग्रेस का गढ़ होेने के बाद भी नहीं हुआ इलाके का विकास

कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस कोटे से दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं अन्य मंत्रियों के नाम पर मुहर 30 दिसंबर को दिल्ली में आलाकमान बैठक कर लेगा. आलमगीर आलम तीसरी बार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. उन्होंने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से लगभग 65 हजार मतों से जीत हासिल कर रिकॉर्ड भी दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details