झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्लर्क और जूनियर इंजीनियर की मांगों पर सरकार जल्द करेगी विचार: आलमगीर आलम - ranchi news

रांची में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने संविदा पर रखे गये लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और कनीय अभियंताओं की मांगों को लेकर भरोसा दिलाया है. साथ ही इस संबंध में 23 दिसंबर को बैठक बुलाई है.

Alamgir alam said Government will take quick decision on demands of clerks
लेखा लिपिक और कनीय अभियंताओं की मांगों पर सरकार शीघ्र निर्णय लेगी: आलमगीर आलम

By

Published : Dec 21, 2020, 9:18 PM IST

रांचीःराज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भरोसा दिलाया है कि पंचायतों में 14वें वित्त आयोग के काम के लिए संविदा पर रखे गये लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और कनीय अभियंताओं की मांगों पर सरकार समुचित निर्णय लेगी.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को कहा कि 15वें वित्त आयोग इन लेखा लिपिक और कनीय अभियंताओं के लिए प्रशासनिक मद में राशि की व्यवस्था नहीं की गई है. इन संविदाकर्मियों के मानदेय भुगतान के लिए राज्य सरकार को ही वित्तीय भार का सहन करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले झारखंड के ही युवा हैं. कई वर्ष तक उन्होंने राज्य के विकास में अपना योगदान दिया है. अब वे कहां जाएंगे. इसलिए राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में आगामी 23 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है, जिसमें इन लेखा लिपिक और कनीय अभियंताओं की मांगों पर निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सीनियर बच्चों के लिए खुला स्कूल, पहले दिन बच्चों की उपस्थिति में दिखी कमी

आंदोलन को स्थगित रखने की मांग

आलमगीर आलम ने बताया कि 15वें वित्त आयोग भी राज्य में विकास के काम होने हैं. जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर और इंजीनियरों की जरुरत होगी. इसलिए सरकार इनके मानदेय का भुगतान अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से करने पर विचार करेगी. इन सभी विषयों को लेकर 23 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है. उन्होंने फिलहाल, आंदोलनरत लिपिक और इंजीनियरों से अपने आंदोलन को स्थगित रखने की मांग की है.

ये लोग रहे मौजूद

वहीं इससे पहले पंचायतों में 14वें वित्त आयोग के काम के लिए संविदा पर रखे गए लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और कनीय अभियंताओं के एक शिष्टमंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात की और अपनी मांगों से अवगत कराया. इस मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक दीपिका पांडेय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता छोटू भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details