झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा, जीतेंगे बेरमो और दुमका सीट: आलमगीर आलम

रांची में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में जो सीट कांग्रेस की थी, उस पर कांग्रेस उम्मीदवार और जिस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का उम्मीदवार जीता था, वह सीट झामुमो के कोटे में जाएगी.

alamgir alam
आलमगीर आलम

By

Published : Jul 20, 2020, 9:30 PM IST

रांची: प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर संभावित उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बाबत झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को दावा किया कि दोनों सीटें महागठबंधन के खाते में ही आएंगी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है उपचुनाव होगा और उसके लिए वह तैयार हैं. आलमगीर आलम ने कहा कि फिलहाल कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा है इसलिए सरकार सोशल डिस्टेंसिंग कर अन्य माध्यमों से लोगों से अपील करेगी, साथ ही उन तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी. आलमगीर आलम ने दावा किया कि जो सीट कांग्रेस की थी, उस पर कांग्रेस उम्मीदवार और जिस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का उम्मीदवार जीता था, वह सीट झामुमो के कोटे में ही जाएगी.

ये भी पढ़ें-बोकारो के डीसी ने सीएम से की मुलाकात, हेमंत ने कहा- एक अच्छे अधिकारी को दृष्टि नहीं, दृष्टिकोण की जरूरत

दरअसल, आलमगीर आलम संथाल परगना के पाकुड़ विधानसभा इलाके से विधायक हैं. वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में बरहेट के साथ-साथ दुमका विधानसभा सीट से विधायक बने. बाद में उन्होंने बरहेट इलाके से विधायक बने रहना स्वीकार किया और दुमका सीट से इस्तीफा दे दिया. वहीं बेरमो विधानसभा सीट कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह की मृत्यु के बाद खाली हुई है. अब खाली हुई इन दोनों सीटे हैं जिसपर उपचुनाव होना है. चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है और महागठबंधन की जीत का दावा भी किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details