रांची: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके विभाग की सबसे बड़ी प्राथमिकता गांव के इलाकों को शहर से कनेक्ट करने की है.
आलमगीर आलम ने बताया कि चाहे शिक्षण संस्थान हो, अस्पताल हो या रेलवे स्टेशन हो वहां से ग्रामीणों को सड़क की कनेक्टिविटी मिले इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के काम से वह फिलहाल संतुष्ट नहीं हैं. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि 14वें वित्त आयोग का समय मार्च में समाप्त हो जाएगा और फिर 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा लागू करनी है, तब उनके सरकार और क्रियाशील होगी. उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के फेज 1, 2 और 3 के तहत काम किया गया है, लेकिन उन सड़कों की रिपेयरिंग अभी तक नहीं की गई है.