रांचीः संथाल परगना में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा चलाए जा रहे जन आशीर्वाद यात्रा के तहत किए जा रहे कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने दावा किया है कि संथाल के लोगों पर बीजेपी का जादू नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि संथाल की जनता रघुवर सरकार से डरी सहमी हुई है.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का संथाल प्रवास, जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बढ़ाएंगे लोगों से कनेक्शन
सरकार से लोग हैं डरे-सहमे
प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि संथाल परगना के लोग बीजेपी से डरे हुए हैं. उन्हें लगता है कि यह सरकार आने के बाद संथाल परगना और झारखंड की जल, जंगल, जमीन की जो पहचान है, वह खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सीएनटी एसपीटी एक्ट संशोधन लाकर बड़ा खेल खेला गया था, लेकिन कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों ने झारखंड के तमाम जल, जंगल, जमीन में रहने वाले लोगों के लिए आवाज उठाई और उसे रोकने का काम किया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि संथाल परगना के लोग डरे हुए हैं कि अगर रघुवर सरकार फिर से आएगी तो उनकी जमीन छीन ली जाएगी. उन्होंने वहां की जनता के भावनाओं के लिहाज से कहा कि ऐसा नहीं लगता कि जनता का आशीर्वाद मुख्यमंत्री के योजना चलाए जाने पर भी मिलेगा और ना ही लोगों पर बीजेपी का कोई जादू चलेगा.