झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अक्षरा सिंह का 'सइयां जी के वेट से बुलेट करे ठांए ठाएं' बवाल मचा रहा - ईटीवी न्यूज बिहार

भोजपुरी ब्यूटी क्वीन एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया म्यूजिक वीडियो 'सइयां के बुलेट' (Saiya Ke Bullet) ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. देखें बुलेट पर अक्षरा सिंह का हॉट अंदाज.

Akshara Singh New Bhojpuri Song Saiya Ke Bullet
Akshara Singh New Bhojpuri Song Saiya Ke Bullet

By

Published : Apr 1, 2022, 3:16 PM IST

पटना: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) का नया गाना 'सइयां के बुलेट' (Saiya Ke Bullet) इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. अक्षरा सिंह का ये गाना अपन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है.

ये भी पढ़ेंः'ये जो एल्बम के कलाकार हैं... छीछालेदर किए हैं' पवन-खेसारी विवाद पर अक्षरा के बेबाक बोल

गाने के वीडियो को अक्षरा सिंह और करण खन्ना पर फिल्माया गया है. गाने के बोल मनोज मतलबी (Manoj Matalbi) के हैं. वहीं संगीत मधुकर आनंद (Madhukar Anand) दिया है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में गाने को लाखों व्यूज मिले है.

एक्ट्रेस ने इस गाने की बंपर सक्सेस की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज से दी है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्षरा सिंह ने अपने नए गाने 'सइयां के बुलेट' पर जबरदस्त डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिमरी ड्रेस में अक्षरा बेहद खूबसूरत एक्सप्रेशन्स देते हुए झूमती हुई नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-अक्षरा सिंह की 2022 की ये तस्वीरें कहर ढा रही हैं, 'भोजपुरी क्वीन' पर हर कोई हुआ फिदा

अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'Yippee Bullet song ने YouTube पर एक दिन में 2 मिलियन को पार कर लिया है, आप सभी के प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद'. अक्षरा ने फैंस से इस गाने पर रील बनाकर उन्हें टैग करने के लिए भी कहा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details