रांचीः साइकिलिंग के क्षेत्र में देश-विदेश में नाम कमा चुके रांची के अकरम झारखंड में सीएए को लेकर हो रहे हिंसा के खिलाफ गणतंत्र दिवस के दिन 400 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से कर लोगों के बीच शांति का पैगाम देंगे. अकरम झारखंड के फेमस साइकिलिस्ट हैं और वे अपने साइकिल से ही विदेश की यात्रा तक कर चुके हैं.
अकरम की इच्छा है कि वर्तमान में जो देश की स्थिति है वह काफी भयावह है लोग सीएए के समर्थन और विरोध में आपस के भाईचारे की को खत्म कर रहे हैं. अकरम यह मानते हैं कि वे साइकिल यात्रा पर निकल कर इस द्वेष को खत्म करने में कामयाब होंगे. क्या है अकरम की पूरी योजना इसे लेकर अकरम ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की.
कौन है अकरम
रांची के निवासी अकरम रांची से लेकर सिंगापुर तक की यात्रा साइकिल से पूरी कर चुके हैं. 49 दिन में 6000 किलोमीटर की दूरी और 6 देशों का दौरा करके अकरम जब रांची लौटे थे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया था. अपने सफर में अकरम भारत के राज्यों के अलावा बांग्लादेश, मयांमार, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर गए. अकरम की हर यात्रा किसी ना किसी सामाजिक कार्य के उद्देश्य से होती है. अकरम महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों की शिक्षा, ट्रांसजेंडर को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए साइकिल से घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करते हैं. अकरम ब्लैक एंड ब्लैक नाम की एक अपनी संस्था भी चलाते हैं जो महिला सुरक्षा को लेकर झारखंड में काफी सक्रिय है.