रांचीः राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर मुबारक गली में अखलाक नामक युवक का फंदे से लटका शव और गोलीबारी में महिला घायल मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि हिंदपीढ़ी निवासी अखलाक अहमद ने ही बरामद हथियार से फायरिंग की थी. इसके बाद वह खुद ही फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी.
एफएसएल रिपोर्ट से हुआ खुलासा
एफएलएल की रिपोर्ट में महिला के घर से बरामद पिस्टल में अखलाक की अंगुलियों के निशान मिले हैं. बरामद फंदे में भी उसी के अंगुलियों के निशान पाए गए हैं. हालांकि पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि घटना के वक्त तीसरा व्यक्ति भी मौके पर मौजूद था, जो एक अन्य हथियार लेकर फरार हो गया है.
पुलिस महिला के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है. उसका बयान दर्ज होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि घटना के वक्त और कौन मौजूद था. इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे भी पूछताछ करेगी.
महिला गंभीर, स्पाइनल में अटकी गोली
दूसरी तरफ गोलीबारी में घायल महिला स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. उसके स्पाइनल गोली अटकी पड़ी है. पुलिस के अनुसार जब तक महिला होश में नहीं आती है उसका बयान नहीं लिया जा पायेगा. महिला के होश में आते ही यह क्लियर हो जाएगा कि एक और वह कौन व्यक्ति था जिसने गोली चलाई थी.
एक नवंबर को हुई थी गोलीबारी की घटना