झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अखरा मंच ने किया कार्यशाला का आयोजन, उठी आदिवासियों की सभ्यता-संस्कृति की रक्षा की मांग - आदिवासियों की सभ्यता संस्कृती के रक्षा की मांग

आदिवासियों की सभ्यता-संस्कृति, भाषा की रक्षा के लिए अखरा मंच ने रांची में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में आदिवासियों के अधिकारों पर विशेष रूप से चर्चा की गई.

अखड़ा मंच ने किया कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Sep 3, 2019, 10:44 AM IST

रांची:आदिवासियों की सभ्यता-संस्कृति, साहित्य और भाषा की रक्षा को लेकर अखरा मंच ने रांची में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस अवसर पर झारखंड के आदिवासी साहित्यकारों ने जनजातियों के विभिन्न भाषा और गीत संगीत के माध्यम से आदिवासियों की समस्या को सबके सामने रखा. कार्यशाला में मुख्य रूप से जनजाति अधिकार संशोधन कानून में बदलाव को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें-रांची में गणपति की धूम, 10 दिनों तक मनाया जाएगा गणेशोत्सव

मंच की मांग
इस अवसर पर मंच ने सम्मिलित रुप से मांग रखी कि जंगलों में निवास करने वाले लाखों आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने के फैसले को वापस लिया जाए. साथ ही आदिवासियों की भाषा, साहित्यकार रचित पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल कर आदिवासी लिपि के माध्यम से स्कूल-कॉलेजों में इसे पढ़ाने की भी उन्होंने मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा में झारखंड की जनजातीय भाषा का प्रयोग करने की मांग भी की ताकि जनजातीय भाषा को झारखंड में और अधिक बढ़ावा मिल सके. उनका कहना है कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए यह कोशिश की जानी चाहिए क्योंकि आदिवासियों की भाषा-सभ्यता धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details