रांचीः झारखंड एकडेमिक काउंसिल की ओर से आयोजित आकांक्षा-40 की परीक्षा रविवार को राज्य भर में 55 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. जिसमें 15,293 विद्यार्थी शामिल हुए. इंजीनियरिंग की परीक्षा में 8556 तो मेडिकल की परीक्षा में 6737 विद्यार्थी शामिल हुए.
और पढ़ें- राज्य सरकार से मजदूरों की मांग, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान दे सरकार
राज्य भर के 55 केंद्रों पर ली गई परीक्षा
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से सूबे के होनहार, प्रतिभावन, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आकांक्षा-40 कोचिंग सेंटर संचालित की जाती है. इस कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए जैक की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी यह परीक्षा रविवार को राज्य भर के 55 केंद्रों पर ली गई, जहां 15,293 विद्यार्थी शामिल हुए. इंजीनियरिंग की परीक्षा में 8556 तो वहीं मेडिकल की परीक्षा में 6737 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सरकार की ओर से मेडिकल और इंजीनियरिंग की निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी.