झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के 55 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई आकांक्षा-40 की प्रवेश परीक्षा, 15,293 परीक्षार्थी हुए शामिल - आकांक्षा-40 की प्रवेश परीक्षा में 15,293 परीक्षार्थी हुए शामिल

झारखंड एकडेमिक काउंसिल की ओर से रविवार को 55 केंद्रों पर आकांक्षा-40 की परीक्षा आयोजित हुई. इस परीक्षा में 15,293 विद्यार्थी शामिल हुए.

राज्य के 55 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई आकांक्षा-40 की प्रवेश परीक्षा, 15,293 परीक्षार्थी हुए शामिल
परीक्षार्थी

By

Published : Mar 1, 2020, 4:28 PM IST

रांचीः झारखंड एकडेमिक काउंसिल की ओर से आयोजित आकांक्षा-40 की परीक्षा रविवार को राज्य भर में 55 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. जिसमें 15,293 विद्यार्थी शामिल हुए. इंजीनियरिंग की परीक्षा में 8556 तो मेडिकल की परीक्षा में 6737 विद्यार्थी शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- राज्य सरकार से मजदूरों की मांग, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान दे सरकार

राज्य भर के 55 केंद्रों पर ली गई परीक्षा

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से सूबे के होनहार, प्रतिभावन, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आकांक्षा-40 कोचिंग सेंटर संचालित की जाती है. इस कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए जैक की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी यह परीक्षा रविवार को राज्य भर के 55 केंद्रों पर ली गई, जहां 15,293 विद्यार्थी शामिल हुए. इंजीनियरिंग की परीक्षा में 8556 तो वहीं मेडिकल की परीक्षा में 6737 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सरकार की ओर से मेडिकल और इंजीनियरिंग की निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी.

जैक ने की थी व्यापक व्यवस्था

परीक्षा को लेकर जैक ने व्यापक व्यवस्था कर रखी थी. तमाम परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था दिखी. यह परीक्षा 120 अंकों की आयोजित की गई. इंजीनियरिंग की परीक्षा में गणित, भौतिकी और रसायन शास्त्र और मेडिकल में भौतिकी रसायनशास्त्र जीव विज्ञान विषय की परीक्षाएं हुईं.

किस जिले में कितनी अभ्यर्थियों की संख्या

राज्य भर में धनबाद में सबसे अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. धनबाद में कुल 1775 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें इंजीनियरिंग में 1231 और मेडिकल में 544 परीक्षार्थी हैं. रांची में 1210, गिरिडीह में 1196, पूर्वी सिंहभूम में 1103, हजारीबाग में 988, गोड्डा में 960, जामताड़ा में 945, बोकारो में 723, पश्चिमी सिंहभूम से 722 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

Education

ABOUT THE AUTHOR

...view details