झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आकांक्षा-40 कोचिंग के 30 में से 19 विद्यार्थियों को जेईई मेंस में मिली सफलता - Department of School Education and Literacy

झारखंड सरकार की ओर से संचालित आकांक्षा कोचिंग सेंटर के 30 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस की परीक्षा दी थी. इसमें 19 विद्यार्थियों को सफलता मिली हैं.

Akanksha 40 Coaching 19 students got success in JEE Mains
19 विद्यार्थियों को जेईई मेंस में मिली सफलता

By

Published : Sep 15, 2021, 10:22 PM IST

रांचीःझारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से नि:शुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा-40 कोचिंग सेंटर के 30 में से 19 विद्यार्थियों को जेईई मेंस 2021 फाइनल परीक्षा में सफलता मिली है.

यह भी पढ़ेंःजेईई मेंस में झारखंड टॉपर बने राहुल कुमार, 99.992 मिला स्कोर

जेईई मेंस 2021 फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. इस परीक्षा में डीपीएस स्कूल के राहुल कुमार झारखंड के स्टेट टॉपर हुए हैं. वहीं, झारखंड सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आकांक्षा कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है. इस कोचिंग में पढ़ने वाले 30 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस परीक्षा दी थी, जिसमें 19 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.

नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था

सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले गरीब और मेधावी बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी आकांक्षा कोचिंग में कराई जाती है. कोचिंग में रहने और खाने की व्यवस्था के साथ साथ नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की गई है.

रांची जिला स्कूल में संचालित हो रहा कोचिंग

राज्य स्तरीय संचालित आकांक्षा-40 कोचिंग सेंटर से पासआउट विद्यार्थी विभिन्न मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने रोजगार भी हासिल की है. रांची के जिला स्कूल परिसर में कोचिंग सेंटर संचालित की जा रही है.

44 अभ्यर्थियों को 100 परसेंटाइल

झारखंड के टॉपर बने राहुल को फिजिक्स में 100, केमिस्ट्री में 99.965 और मैथ्स में 99.964 स्कोर मिले हैं. इसके साथ ही जेईई मेंस में 44 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. वहीं, 18 अभ्यर्थियों को शीर्ष रैंक मिला हैं. टॉप रैंक लाने वालों में आंध्र प्रदेश के चार और राजस्थान के तीन छात्र शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details