रांची:करीब एक महीने पहले एनकाउंटर में मारे गए पीएलएफआई के एरिया कमांडर पुनई उरांव का एके-47 पुलिस ने बरामद किया है. रांची में नगड़ी इलाके से संदीप नाम के शख्स के पास से एके-47 मिला है. पुलिस संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि एनकाउंटर के वक्त पुनई के पास से कार्बाइन बरामद किया गया था. पुलिस के पास यह पक्की जानकारी थी कि उसके पास एक एके-47 भी है. इसके बाद एसएसपी ने एक टीम गठिक कर एक-47 की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू किया. इस बीच पुलिस को यह सूचना मिली कि पुनई अपना एके-47 रांची के एयरपोर्ट इलाके में रहने वाले संदीप उरांव के पास रखता था. पुलिस ने संदीप की तलाश शुरू की.