झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में आजसू का जनसंग्रह धनसंग्रह अभियान, सुदेश महतो ने की शुरुआत - रांची न्यूज

झारखंड में आजसू की और से सोमवार को जनसंग्रह और धनसंग्रह अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान की शुरुआत पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने की है.

campaign in Jharkhand
झारखंड में आजसू का जनसंग्रह धनसंग्रह अभियान

By

Published : Feb 7, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 5:09 PM IST

रांचीः झारखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटी आजसू पार्टी ने सोमवार को जनसंग्रह धनसंग्रह अभियान की शुरुआत की है. आजसू प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अभियान की शुरुआत सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक लंबोदर महतो ने की. इस अवसर पर रामदयाल मुंडा के पुत्र संजय बसु, पर्यावरणविद सूर्यमणि देवी, मंडल मुर्मू सहित बड़ी संख्या में इंजीनियर और एमबीए के छात्रों और युवाओं ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की.

यह भी पढ़ेंःआजसू पार्टी का हेमंत सरकार के खिलाफ अभियान, सुदेश महतो ने कहा- राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष होगा तेज



आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति झारखंड की अस्मिता बचाना है. हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार का चरित्र 1970 के कालखंड जैसा है. उन्होंने कहा कि 70 के दशक में झारखंड मुक्ति मोर्चा आग लगाती भी थी और बुझाती भी थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले 2 वर्ष में कुछ नहीं किया है और अब स्थिति सामान्य हुई है तो भाषा को लेकर विवाद छेड़ दिया है. इस विवाद की वजह से झारखंड की अस्मिता पर सवाल खड़ा हो गया है.

देखें पूरी खबर

सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार के मंत्री कुछ बोलते हैं और कैबिनेट में कुछ फैसला लिया जाता है. भाषा विवाद राज्य सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से राज्यभर में जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के जरिए मूलधन बचाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन के साथ जमीर बचाने की जरूरत है. इसको लेकर सभी को आगे आना होगा. आजसू पार्टी के कार्यकर्ता नये संकल्प के साथ राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष करेगी. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि भाषा विवाद राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित है, जिससे लोग सड़कों पर है.

पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान इंजीनियर, एमबीए स्टूडेंट्स, पर्यावरणविद आदि लोग शामिल हुए. पर्यावरणविद सूर्यमणि भगत ने कहा सामाजिक दायित्व के साथ साथ राजनीतिक क्षेत्र में काम करने का संकल्प लिया है. सिद्धो कान्हू के वंशज मंडल मूर्मू और पद्मश्री रामदयाल मुंडा के पुत्र संजय बसु ने कहा कि शहीदों के सपनों का झारखंड बनाएंगे. इसको लेकर आजसू से जुड़े हैं.

Last Updated : Feb 7, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details