रांची: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश के पक्ष में पार्टी के वोट दिए जाने के बात कही है. विधानसभा में वोट देने पहुंचे सुदेश महतो ने यह बातें शुक्रवार को कहीं.
एनडीए को मजबूत करने की कवायद
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बीजेपी प्रत्याशी सुदेश महतो के पक्ष में वोट देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पहले भी यह तय हो गया था और उनके पक्ष में ही पार्टी का वोट जाएगा. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ पार्टी विधायक लंबोदर महतो भी पहुंचे थे. वहीं, पिछले चुनाव में आजसू एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरी थी, लेकिन एक बार फिर एनडीए को मजबूत बनाने की कवायद की बात आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने की थी और उसी के तहत उन्होंने साफ कर दिया है कि एक बार फिर वह एनडीए को मजबूत करते हुए आगे बढ़ेंगे.