रांची: झारखंड में सत्ताधारी बीजेपी के साथ सरकार में शामिल आजसू पार्टी 2 अक्टूबर से स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा आयोजित करने जा रही है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र में आजसू पार्टी द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा.
आजसू के प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि 2 अक्टूबर 2018 को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रांची में स्वराज स्वाभिमान यात्रा का शुभारंभ किया था, जिसके तहत 2 हजार गांवों में जनसंवाद कर पार्टी सुप्रीमो ने जनता की समस्याओं को सुना था.
इसे भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव 2019ः बेड़ो में कमल दूत कार्यक्रम का आयोजन, कमल दूतों के बीच बांटे गए साइकिल
देवशरण भगत ने कहा की पार्टी ने पहले स्वराज के लिए संघर्ष किया था, अब पिछड़ा वर्ग के लिए 27% अनुसूचित जनजाति के लिए 32% और अनुसूचित जाति के लिए 14% के आरक्षण के लिए आवाज बुलंद कर रही है.
नियुक्त किए गए यात्रा के प्रभारी
पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा के मद्देनजर प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं. इसके तहत पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो तमाड़ और सिल्ली में, पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ और मांडू में, राज्य के जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहित जुगसलाई और इचागढ़ में, पार्टी विधायक राजकिशोर महतो डुमरी में रहेंगे, जबकि अन्य नेताओं को अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है.