झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SGFI अंडर-14 खेलों में AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो की बेटी ने जीता रजत पदक, तीरंदाजी में हासिल की उपलब्धी - सुदेश महतो की बेटी शिरीन स्नेह ने उत्तरप्रदेश में आयोजित 65वें एसजीएफआई खेलों के तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता

झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की बेटी शिरीन स्नेह ने उत्तरप्रदेश में आयोजित 65वें एसजीएफआई खेलों के तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है. इस कामयाबी के बाद राज्य के खेल प्रेमी और तमाम प्रबंधन के सदस्यों ने शिरीन और उनके पिता सुदेश को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

SGFI अंडर-14 खेलों में AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो की बेटी ने जीता रजत पदक, तीरंदाजी में हासिल की उपलब्धी
शिरीन स्नेह

By

Published : Jan 30, 2020, 10:55 PM IST

रांचीः उत्तरप्रदेश में आयोजित 65वें एसजीएफआई अंडर-14 बालक-बालिका तीरंदाजी नेशनल प्रतियोगिता में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो की सुपुत्री शिरीन स्नेह ने सिल्वर मेडल जीतकर झारखंड का नाम रौशन किया है. शिरीन की इस उपलब्धि पर झारखंड के तमाम खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है.

सूची


गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो की बेटी शिरीन स्नेह अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी के कोच प्रकाश राम से ही तीरंदाजी की ट्रेनिंग ले रही हैं. यूपी में आयोजित 65 वें अंडर 14 बालक- बालिका तीरंदाजी नेशनल प्रतियोगिता में शिरीन ने हिस्सा लिया और प्रतियोगिता के ओवरऑल कैटेगरी में 653 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीतकर झारखंड का नाम रौशन किया है. इस उपलब्धि के बाद झारखंड के तमाम खेल प्रेमी शिरीन, उनके पिता सुदेश महतो और कोच को भी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details