रांचीः आजसू पार्टी ने रविवार को केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण को लेकर हेमंत कैबिनेट के फैसले का समर्थन किया है. पार्टी ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 फीसदी आरक्षण करने के फैसले का समर्थन करने की घोषणा की है. पार्टी ने सरकार से यह साफ करने की मांग की कि वह बताएं कि झारखंड की नियोजन नीति का आधार 1932 का खतियान होगा या मैट्रिक, इंटर का सर्टिफिकेट.
इसे भी पढ़ें- 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लोगों के हित में कम हेमंत सोरेन का राजनीतिक स्वार्थ ज्यादा: बाबूलाल मरांडी
14 सितंबर को हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने और ओबीसी को राज्य में 14 प्रतिशत की जगह 27 फीसदी आरक्षण लागू करने का फैसला लिया. सरकार के इस फैसले को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (AJSU supremo Sudesh Mahto) ने समर्थन की घोषणा की है. रविवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आजसू पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता और मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी और केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने संवाददाता सम्मेलन किया. प्रेस वार्ता कर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि आजसू पार्टी हेमंत सरकार के दोनों फैसले का समर्थन करती है और इन दोनों मुद्दे पर विधानसभा में भी सरकार का समर्थन करेगी.