रांची: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश को आजसू पार्टी समर्थन देगी. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सोमवार को इसकी घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को अपने राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार को लेकर एक बार विचार करने की सलाह दी है, ताकि दोबारा राज्य हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बदनाम न हो.
रास चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को AJSU का समर्थन, कांग्रेस को एक बार करना चाहिए विचार: सुदेश महतो - राज्यसभा चुनाव
राज्यसभा चुनाव में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश को अपना समर्थन देने की बात कही है. इसकी घोषणा सोमवार को सुदेश महतो ने की.
डिजाइन इमेज
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा सत्र में उठा कोरोना और ओलावृष्टि का मुद्दा, सत्ता पक्ष विधायक ने कहा- बंद हों प्रतिष्ठान
वहीं, उन्होंने गठबंधन के कांग्रेस की ओर से दूसरे उम्मीदवार के उतारे जाने के मामले पर कहा कि कोई भी राजनीतिक दल उम्मीदवार उतार सकता है. लेकिन इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि पहले की तरह राज्य में हॉर्स ट्रेडिंग न हो. इसलिए कांग्रेस को एक बार विचार करना चाहिए.