रांची:प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल आजसू ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची शुक्रवार को जारी कर दी है. आजसू पार्टी ने इससे पहले 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई. इसके तहत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मंझगांव से नंदलाल बीरूवा, मांडर से हेमलता उरांव और घाटशिला से प्रदीप बालमुचू को उम्मीदवार बनाया गया, जबकि पोटका से बुलु रानी सिंह, इचागढ़ से हरिलाल महतो, हटिया से भारत काशी साहू को उम्मीदवार बनाया गया है.