झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज मामला, आजसू ने की दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग - ajsu reaction to lathicharge on women

मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका पर पुरुष पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गई थी. इस मामले में अब बीजेपी के सहयोगी दल आजसू ने आवाज उठाई है. आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने इसे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

जानकारी देते आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता

By

Published : Sep 25, 2019, 6:21 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी के साथ सरकार में सहयोगी आजसू पार्टी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि महिलाओं के ऊपर पुरुष पुलिस कर्मियों ने जिस तरह से लाठीचार्ज किया वह सही नहीं है.

जानकारी देते आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता

देवशरण भगत ने कहा कि उनका दल महिलाओं के सम्मान के लिए जाना जाता है, मंगलवार को जिस तरह से पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ व्यवहार किया वह अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के समय वहां महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी.

इसे भी पढ़ें:-बीजेपी के तंज पर JVM का जवाब, कहा- जनादेश समागम में दिखेगी बाबूलाल की ताकत

देवशरण भगत ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इस मामले में सभी पदाधिकारियों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है. आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा की पुलिस का काम है लॉ एन्ड ऑर्डर मेंटेन करना.

दरअसल, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंची थी, जिनके ऊपर पुरुष पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियां भांजी, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details