रांची: आजसू ने मंगलवार को बुंडू में सभा का आयोजन किया, जिसमें ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखी. आजसू ने अपने वोटरों को लुभाने के लिए मंगलवार को तैमारा इलाके में महिलाओं के बीच आजसू लिखी हुई कुर्सियों का भी वितरण किया.
जानकारी के अनुसार, पहले आजसू लिखी हुई ईंट का निर्माण कराया जाता था, तब आजसू पार्टी के प्रचार का जरिया ईंट बन गया था और अब महिलाओं के समूह को आजसू कुर्सी बांटकर आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में सत्ता पर काबिज होना चाहती है.
इसे भी पढ़ें:-सऊदी अरब से सकुशल लौटे मुफीज ने रघुवर दास से की मुलाकात, दिया धन्यवाद
महिलाओं को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा, कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर बाजारों में साप्ताहिक दुकान चला रही हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य साप्ताहिक बाजार करना नहीं है, बल्कि महिलाओं को आजीविका से जोड़ना है.
ग्रामीणों और स्थानीय स्तर की राजनीतिक गलियारों में अब इस बात को लेकर मंथन किया जा रहा है, कि पार्टी प्रमुख सुदेश महतो के पिछले दो-तीन चुनाव हारने के बाद अब विधानसभा चुनाव आने से ठीक पहले इस तरह की रणनीति वोटरों को लुभाने के लिए कारगर होगी या नहीं. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हरे रंग की कुर्सी पाकर बेहद खुश हैं.