झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोविड मरीजों का इलाज मुफ्त होः सुदेश महतो - कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज

आजसू अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कोविड मरीजों के लिए झारखंड में सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराने की मांग की है.

AJSU president demand from government
झारखंड में कोविड मरीजों का इलाज मुफ्त हो

By

Published : May 5, 2021, 8:39 PM IST

रांचीः आजसू अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कोविड मरीजों के लिए झारखंड में सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-पलामू में 20 लाख की आबादी पर 500 बेड, 24 वेंटिलेटर के भरोसे है पूरा जिला

आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि सरकार को कोविड संक्रमितों का इलाज मुफ्त कराना चाहिए. सुदेश महतो ने कहा कि अगर सरकार यह निर्णय लेती है तो गरीब जनता को बड़ी राहत मिलेगी. रांची सहित पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. एक परिवार में कई सदस्य संक्रमित होने से सभी के लिए इलाज का खर्च उठा पाना संभव नहीं है. इलाज पर बेतहाशा खर्च के कारण परिवार की आर्थिक हालत खराब हो गई है.

सुदूर क्षेत्रों में कोरोना जांच में लाएं तेजी

सुदेश महतो ने यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों में बेड नहीं हैं. निजी अस्पतालों में इलाज कराना सबके बस की बात नहीं है. स्थिति यह है कि अब घर चलाना भी मुश्किल साबित हो रहा है. परिस्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार भी सभी गैर सरकारी अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज निःशुल्क कराने की घोषणा करे. आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने निजी अस्पतालों में टीकाकरण बंद कराने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार का यह गलत निर्णय है. अविलंब इस व्यवस्था को फिर शुरू कर टीकाकरण में तेजी लाने की जरूरत है. इसके अलावा मोबाइल टेस्टिंग वाहनों द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोरोना जांच में तेजी लाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details