झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेड़ो में AJSU पार्टी की चुल्हा प्रमुख सम्मेलन, कहा- केला पूजा और रोजा दोनों में चढ़ता है - AJSU Party Chulha public gathering in Bedo

झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है. आजसू पार्टी ने बेड़ो मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक महादानी मैदान में चूल्हा प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी रहें. वहीं, उन्होंने लोगों से आजसू पार्टी के लिए वोट करने की अपील की.

स्वागत करते कार्यकर्ता

By

Published : Nov 21, 2019, 9:32 PM IST

रांची: बेड़ो मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक महादानी मैदान में आजसू पार्टी ने मांडर विधानसभा स्तरिये चूल्हा प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी रहें.

देखें पूरी खबर
सभी नेताओं ने महादानी मंदिर पर माथा टेका और बाबा भोले से जीत का आशीर्वाद मांगा. वहीं, मंच पर फूल और केला की माला पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया, सम्मेलन की अध्यक्षता नवदीप महतो ने की.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राजधानी से सटे मांडर विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है. गरीबों की दशा खराब और दयनीय है. लोग खेती पर निर्भर हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता है. विधानसभा चुनाव इस क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर आजसू इस क्षेत्र से जीतेगी तो, वह क्षेत्र का विकास करेंगे. चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी पूरे झारखंड प्रदेश में चूल्हा प्रमुखों के माध्यम से घर-घर को जोड़ना चाहती है, जिसे लेकर हम प्रदेश में अबकी बार गांव की सरकार लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हेमलता उरांव आजसू पार्टी की मांडर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं जो अगर जीतती हैं तो अगले पांच सालों में मांडर विधानसभा की दशा और दिशा बदल देंगी.

ये भी देखें- जानिए, पूर्वी सिंहभूम की 6 विधानसभा सीट पर कब-कब कौन रहा काबिज

आजसू पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि केला पूजा और रोजा दोनों में चढ़ता है. इस बार आप ईवीएम में चढ़ाए, वहीं उन्होंने कहा चूल्हा प्रमुख के माध्यम से आजसू पार्टी गांव के हर गरीब लाचार लोगों के घर चूल्हा तक पहुंच कर उनके साथ उनके पेट की आग बुझाने का काम करेगी. आजसू पार्टी सबके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है. हम सुख और दुख का रिश्ता बनाना चाहते है. आजसू पार्टी चाहती है कि गांव के चौपाल से जो विकास का निर्णय होगा, वहीं, सरकार की निर्णय होगा.

ये भी देखें-हजारीबाग सदर से डॉ. आरसी मेहता ने किया नामांकन, बीमार हजारीबाग को स्वस्थ्य करने का किया दावा

आजसू प्रत्याशी हेमलता उरांव ने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाकर पूरे विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करना चाहती हैं. जिस तरह से आजसू सुप्रीमो ने सिल्ली को दिल्ली बना दिया है, उसी तरह इस विधानसभा का भी विकास करेंगी. आजसू के जिला प्रधान सचिव आदिल अजीम ने कहा कि चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में विधानसभा के 429 बूथों के 10625 चूल्हा प्रमुख गरीब के दुख को देखने और समझने के लिये खड़ा रहें तो निश्चित रूप से क्षेत्र में गरीबी मिट जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details