झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक कल, सुदेश महतो राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर करेंगे मंथन - Jharkhand News

आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक (AJSU Party Central Committee Meeting) कल पार्टी प्रमुख सुदेश महतो की अध्यक्षता में होगी. इसमें राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श किया जाएगा. राजनीतिक दृष्टिकोण यह बैठक अहम मानी जा रही है.

AJSU party symbol
आजसू पार्टी का चिह्न

By

Published : Nov 18, 2022, 6:38 PM IST

रांचीःआजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक (AJSU Party Central Committee Meeting) 19 नवंबर को सुबह 10:30 बजे रांची स्थित प्रधान कार्यालय में होगी. इसकी अध्यक्षता झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो करेंगे. आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की घोषणा, पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा और राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-आजसू पार्टी का धरना, ओबीसी आरक्षण के बाद नगर निकाय चुनाव कराने की मांग

बैठक में राज्य के ज्वलंत विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगाःइस दौरान राज्य के ज्वलंत विषयों (Burning Issues of Jharkhand) पर मंथन भी किया जाएगा. जिसमें नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों की हकमारी, जातीय जनगणना, खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, सरना धर्म कोड, झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान और हाल ही में विधासनभा के विशेष सत्र में राज्य सरकार की ओर से पारित किए गए विधेयक मुख्य रूप से शामिल हैं. इस दौरान सदस्यता अभियान और जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम की भी समीक्षा की जाएगी.

अहम मानी जा रही है आजसू की यह बैठकःआजसू की यह बैठक अहम मानी जा रही है. इसमें केंद्रीय समिति के सभी सदस्य, विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, प्रमुख और सभी अनुषंगी इकाई जैसे अखिल झारखंड महिला संघ, अखिल झारखंड छात्र संघ, अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच, अखिल झारखंड श्रमिक संघ, अखिल झारखंड किसान संघ, अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ, अखिल झारखंड उद्योग एवं व्यापार संघ, अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा, अखिल झारखंड अल्पसंख्यक महासभा, अखिल झारखंड अनुसूचित जनजाति महासभा, अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा और कला-संस्कृति एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, सचिव एवं संयोजक उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details