रांची: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन किस पार्टी के साथ कौन गठबंधन करेगा इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ सरकार में शामिल आजसू पार्टी ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि वह भाग्य भरोसे नहीं बल्कि अपनी मेहनत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
10 सीटों पर जीत का दावा कर रही है आजसू पार्टी
बुधवार को राजधानी में पार्टी के हेड क्वार्टर में हुई सेंट्रल कमेटी की बैठक के बाद आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने साफ कहा कि पार्टी मजबूरी में नहीं बल्कि मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार आजसू पार्टी दहाई से ज्यादा अंकों की सीट जीतकर दिखाएगी. वहीं, लोहरदगा और चंदनकियारी विधानसभा सीट के संबंध में भगत ने कहा कि इन सीटों पर पार्टी का दावा मजबूत है.
ये भी पढ़ें-कांके विधानसभा क्षेत्र से कमल दूत कार्यक्रम का होगा शुभारंभ, अत्याधुनिक साइकिल से होगा बीजेपी का प्रचार
सीटों का बंटवारा गठबंधन दलों की बैठक के बाद
बैठक के दौरान देवशरण भगत ने यह भी स्पष्ट किया कि सीटों के बंटवारे का अंतिम निर्णय गठबंधन के सभी दलों के साथ बैठकर लिया जाएगा. दरअसल प्रदेश में बीजेपी ने 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में 65 प्लस का लक्ष्य रखा है. जिसमें एनडीए के अन्य घटक दल आजसू पार्टी और लोजपा भी शामिल हैं. हालांकि, किसके खाते में कितने सीट जाएगी ये अभी साफ नहीं है.
2 अक्टूबर को स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा हुई, साथ ही पार्टी ने अपने भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की. बैठक में आगामी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा निकालने का निर्णय हुआ. तो वहीं, इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में चूल्हा प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- विस चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, नेतरहाट में पार्टी कोर कमेटी की बैठक
11 से 20 अक्टूबर तक चूल्हा प्रभारियों का सम्मेलन
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने बताया कि 11 से 20 अक्टूबर तक चूल्हा प्रभारियों का सम्मेलन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होगा. उन्होंने कहा कि यह चूल्हा प्रभारी लोगों से सामाजिक-सांस्कृतिक कनेक्शन बढ़ाएंगे ताकि यह साफ हो जाए कि आजसू पार्टी चुनावों के दौरान ही लोगों से संपर्क नहीं करती. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हर बूथ में 25 यूथ जोड़ने का जो कार्यक्रम चला था वहीं, यूथ अब चूल्हा प्रभारी होंगे.
2014 में AJSU ने हासिल किए थे 5 सीट
2014 में हुए विधानसभा चुनाव में आजसू ने 8 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जिसमें से 5 सीट उसके जीत हासिल की थी. 2019 आते-आते उन पांच में से एक विधायक कमल किशोर भगत की सदस्यता चली गई. वहीं, तमाड़ से विधायक विकास कुमार मुंडा पार्टी से निलंबित हो गए जबकि रामगढ़ से विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी सांसद बन गए है. फिलहाल पार्टी के दो ही विधायक झारखंड विधानसभा में हैं.